[ad_1]
James Anderson & Stuart Broad Stats: आज केनिंगटन ओवल में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांचवें दिन का खेल खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को पांचवें दिन मुकाबला जीतने के लिए 249 रन बनाने होंगे. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करना चाहेंगे. बहरहाल, पिछले दिनों इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने एलान किया था कि केनिंगटन ओवल टेस्ट उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा. यानि, आज स्टुअर्ट ब्रॉड आखिरी बार इंग्लैंड के लिए खेलते नजर आएंगे.
ऐसा रहा है स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का रिकार्ड
वहीं, इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन आखिरी बार साथ-साथ गेंदबाजी करते नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ी लंबे वक्त से टीम के लिए साथ गेंदबाजी करते आए हैं. दरअसल, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने साथ मिलकर 1037 खिलाड़ियों को आउट किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में गिने जाते हैं. लेकिन आज दोनों दिग्गज आखिरी बार साथ-साथ गेंदबाजी करते दिखेंगे.
James Anderson & Stuart Broad will be bowling together for the final time today.
End of an Era…!!!! pic.twitter.com/Bn7q3nWE73
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 31, 2023
दोनों खिलाड़ी पहली बार साल 2008 में साथ-साथ खेले…
हालांकि, जेम्स एंडरसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले डेब्यू किया था. जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 में अपना टेस्ट डेब्यू किया. इस तरह जेम्स एंडरसन ने स्टुअर्ट ब्रॉड से तकरीबन 4 साल पहले खेलना शुरू किया. वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन साल 2008 में पहली बार साथ-साथ खेले. इस तरह स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन तकरीबन 16 साल तक साथ-साथ खेलते रहे. साथ ही कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link