Apple Vision Pro से हुई तुलना तो जुकरबर्ग बोले- हमारा प्रोडक्ट बेहतर…

[ad_1]

Apple Vision Pro vs Meta Quest 3: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक बार फिर अपने Meta Quest 3 हैडसेट को एप्पल के विजन प्रो से बेहतर बताया. दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम थ्रेड पर अपने प्रोडक्ट का बचाव उस दौरान किया, जब एप्पल के प्रीमियम प्रोडक्ट और मेटा क्वेस्ट की तुलना की जा रही थी. जुकरबर्ग ने अपने प्रोडक्ट की तारीफ करते हुए कहा कि हमारा प्रोडक्ट वैल्यू फॉर मनी है और हर मामले में एप्पल विजन प्रो से बेहतर है. 

एक एनालिस्ट पोस्ट का जवाब देते हुए मार्क जुकरबर्ग ने लिखा कि हमारा प्रोडक्ट एप्पल विजन प्रो से बेहतर है. उन्होंने कहा कि एप्पल विजन प्रो को मेटा क्वेस्ट की तुलना में हाई रिजॉल्यूशन देने के लिए काफी कॉम्प्रोमाइज करना पड़ा है.

इससे पहले भी मार्क जुकरबर्ग अपने प्रोडक्ट का बचाव कर चुके हैं. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग ने कहा कि वजन, मोशन ब्लर और इसका इनपुट क्वेस्ट को एप्पल विजन से अलग बनाता है.

दोनों प्रोडक्ट की तुलना की

एक वीडियो में जुकरबर्ग ने मेटा क्वेस्ट 3 के एडवांस वीडियो पासथ्रू सिस्टम को दिखाया था, जिसमें मार्क जुकरबर्ग ने अपने हेडसेट के वजन का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि यह एप्पल के हेडसेट से कंफर्टेबल है और यूजर इसे काफी देर तक यूज कर सकते हैं. इसका वायरलेस डिजाइन, फील्ड ऑफ व्यू भी काफी शानदार है.

दोनों प्रोडक्ट की तुलना करते हुए मार्क जुकरबर्ग ने ये भी कहा था कि एप्पल विजन प्रो हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले तो ऑफर करता है, लेकिन कंफर्ट और मोबिलिटी को लेकर यह थोड़ा पीछे है. 

कब लॉन्च किया गया Meta Quest 3

मेटा क्वेस्ट 3 को पिछले साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था. कीमत की बात की जाए तो ये इसकी प्राइस 499 डॉलर यानी 41 हजार भारतीय रुपये है. एप्पल विजन प्रो की कीमत 3 हजार 499 डॉलर (लगभग 2 लाख 90 हजार रुपये) है. इस तरह यह मेटा क्वेस्ट 3 से काफी ज्यादा महंगा है. कंपनी मेटा क्वेस्ट को हमेशा से ही एप्पल विजन प्रो का एक बेस्ट ऑप्शन बताती रही है. 

यह भी पढ़ें:-

जल्द लॉन्च होगा Vivo T3 5G फोन, प्राइस से लेकर फीचर्स तक लीक हुई डिटेल्स, यहां जानें 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *