Ambati Rayudu: अंबाती रायडू का एक और यू-टर्न, मुंबई के लिए क्रिकेट की पिच पर करेंगे धमाका


Ambati Rayudu To Play For MI Emirates: पिछले दिनों पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने पॉलिटिक्स ज्वॉइन किया था. अंबाती रायडू आंध्र प्रदेश की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) में शामिल हुए थे. लेकिन महज 8 दिनों बाद ही उन्होंने अपने फैसले से चौंका दिया. दरअसल, अंबाती रायडू ने पॉलिटिक्स से ब्रेक लेने की बात कही. हालांकि, इस खिलाड़ी ने कहा कि अंबाती रायडू ने अपने पोस्ट में कहा कि मैंने YSRCP पार्टी छोड़ने और थोड़ी देर के लिए राजनीति से बाहर रहने का फैसला किया है.

अंबाती रायडू ने पॉलिटिक्स को क्यों अलविदा कहा?

बहरहाल, एक बार अंबाती रायडू क्रिकेट मैदान पर नजर आएंगे. दरअसल, अंबाती रायडू यूएई की लीग आईएलटी20 में खेलेंगे. इस लीग में अंबाती रायडू मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करेंगे. लिहाजा, अंबाती रायडू ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अंबाती रायडू मुंबई ने लिखा है कि मैं अंबाती रायुडू दुबई में 20 जनवरी से आगामी ILT20 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलूंगा. इसके लिए मुझे पेशेवर खेल खेलते हुए राजनीतिक रूप से गैर-संबद्ध होना जरूरी है. दरअसल, अंबाती रायडू ने फैसले ने सबको हैरान कर दिया, क्योंकि महज 8 दिन पहले ही उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन किया था.

ILT20 का शेड्यूल क्या है?

बताते चलें कि ILT20 का आगाज 19 जनवरी से हो रहा है. हालांकि, मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एमआई एमिरेट्स अपना पहला मुकाबला 20 जनवरी को दुबई कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें होंगी, जबकि सीजन में कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. ILT20 का फाइनल 17 फरवरी को खेला जाएगा. एमआई एमिरेट्स में अंबाती रायडू के अलावा कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, कोरी एंडरसन और कुसल परेरा जैसे खिलाड़ी होंगे.

ये भी पढ़ें-

INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया से घर पर पहली टी20 सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, आज मुंबई में होगा फाइनल मैच

IND vs AFG: ‘यह एक मुश्किल फैसला’ भारतीय टी20 स्क्वाड में विराट और रोहित की वापसी पर पूर्व क्रिकेटर का बयान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *