Ambareesh Murty Death: पेपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति का लेह में निधन

[ad_1]

Ambareesh Murty Death: मशहूर ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई के को-फाउंडर अंबरीश मूर्ति का लेह में निधन हो गया है. कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) की वजह से 51 साल के अंबरीश मूर्ति ने बीती रात लेह में अंतिम सांस ली. पेपरफ्राई के अन्य सह-संस्थापक आशीष सिंह ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की दुखद सूचना दी कि दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने अपने दोस्त और गुरु अंबरीश मूर्ति को खो दिया है.

आशीष सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि “यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, गुरु, भाई, आत्मीय साथी अंबरीश मूर्ति अब नहीं रहे. कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से उन्हें खो दिया. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें और उनके परिवार और करीबियों को शक्ति प्रदान करें.

अंबरीश मूर्ति को दे रहे श्रद्धांजलि

अंबरीश मूर्ति की मौत की खबर के बाद ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालो का तांता लग गया, गौरतलब है कि अंबरीश मूर्ति एक दक्ष बाइकर भी थे जो कि पहले भी मुंबई से लेह बाइक के जरिए जा चुके थे. 

अंबरीश मूर्ति का कारोबारी सफर

अंबरीश मूर्ति ने कारोबारी जगत में एंट्री 1996 में ली थी जब उन्होंने कैडबरी के साथ सेल्स और मार्केटिंग प्रोफेशनल के रूप में काम करना शुरू किया. मशहूर चॉकलेट निर्माता कंपनी में  अंबरीश मूर्ति ने साढ़े पांच साल काम किया. इसके बाद अंबरीश मूर्ति ने फाइनेंशियल सेक्टर में प्रवेश किया और प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई एएमसी (अब आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल) को अपने अनुभव से समृद्ध किया. इस कंपनी में उन्होंने मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में करीब 2 साल काम किया था.

ये भी पढ़ें

Cement Prices: अगस्त में ही घटेंगे सीमेंट के दाम, जानिए क्या हो सकती है इसके पीछे की वजह

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *