[ad_1]
Ajinkya Rahane Tweet: पिछले दिनों अंजिक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अंजिक्य रहाणे टीम इंडिया का हिस्सा थे. इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंजिक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. बहरहाल, अब अंजिक्य रहाणे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि आगे की रणनीति क्या होगी? अंजिक्य रहाणे ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पिछले तकरीबन 4 महीने में काफी क्रिकेट खेली. लेकिन अब आगामी डोमेस्टिक सीजन के लिए बॉडी को रिचार्ज करने की जरूरत है.
‘मैं काउंटी क्रिकेट के बजाय भारतीय डोमेस्टिक सीजन में खेलूंगा’
अंजिक्य रहाणे ने लिखा है कि वह घरेलू सीजन के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. अंजिक्य रहाणे लिखते हैं कि डोमेस्टिक सीजन में मुंबई का प्रतिनिधित्व करना है, जिसके लिए अपनी बॉडी पर काम कर रहा हूं. मुझे जितने मौके मिले, वह मेरे लिए गौरव और सम्मान की बात है. फिलहाल, मेरा फोकस घरेलू सीजन पर है, जो अक्टूबर महीने से शुरू हो रहा है. साथ ही वह आहे लिखते हैं कि मैंने काउंटी क्रिकेट से नाम वापस लेने का फैसला किया है, क्योंकि मैं भारतीय घरेलू सीजन का हिस्सा होना चाहता हूं.
The last 4 months have been gratifying and with the high intensity cricket that we have played it is now time to recuperate and recharge my body for the domestic season that lies ahead of us. Representing Mumbai @MumbaiCricAssoc at every stage possible has always been a matter… pic.twitter.com/qpbgPzsonj
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) August 2, 2023
काउंटी क्रिकेट में लीस्टशायर का हिस्सा हैं अंजिक्य रहाणे…
दरअसल, अंजिक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट में लीस्टशायर के लिए खेलने वाले थे, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अपना फैसला बदल लिया है. अंजिक्य रहाणे काउंटी क्रिकेट की बजाय भारतीय घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करेंगे. अंजिक्य रहाणे ने कहा कि मैं लगातार लीस्टशायर के साथ संपर्क में हूं, हालात को लगातार बेहतर समझने की कोशिश कर रहा हूं. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में वह लीस्टशायर के लिए जरूर खेलेंगे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: एशिया कप में टीम इंडिया को मिलेगी मजबूती, नंबर 5 पर केएल राहुल का खेलना कंफर्म
World Cup 2023: ईशान किशन ने वर्ल्ड कप के लिए पक्की कर ली है जगह, लाजवाब हैं आंकड़ें
[ad_2]
Source link