Adani Stocks: अडानी स्टॉक्स में टॉप लूजर बना अडानी विल्मर, बड़ी खबर के चलते खूब फिसले शेयर

[ad_1]

Adani Stocks Opening: गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के 10 लिस्टेड शेयरों में आज मिलाजुला रुख देखा जा रहा है. हालांकि एक शेयर ऐसा है जो बड़ी खबर के चलते बड़ी गिरावट पर है. अडानी एंटरप्राइजेज की अडानी विल्मर में हिस्सा बेचने की संभावनाओं की खबरों के चलते अडानी विल्मर के स्टॉक आज टूटे हैं. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज में हालांकि आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. अडानी समूह के शेयरों में आज हलचल देखी जा रही है और सबसे ज्यादा गिरावट अडानी विल्मर में बनी हुई है. 

सुबह अडानी शेयरों का क्या है हाल














कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव
अडानी एंटरप्राइजेज

2,485.20 (+0.43%)

अडानी ग्रीन 988.65 (+0.44%)
अडानी पोर्ट्स 790.65 (+0.82%)
अडानी पावर 280.15 (-0.04%)
अडानी ट्रांसमिशन 819.00 (-0.56%)
अडानी विल्मर 381.40 (-2.94%)
अडानी टोटल गैस 648.25 (-0.63%)
एसीसी 1,994.05 (-0.34%)
अंबुजा सीमेंट 462.20 (-0.86%)
एनडीटीवी 222.60 (+0.07%)

इन अडानी स्टॉक्स में आज है बढ़त

अडानी एंटरप्राइजेज 0.43 फीसदी ऊपर है और अडानी ग्रीन का शेयर 0.44 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 0.88 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं एनडीटीवी में 0.07 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही है.

किन अडानी स्टॉक्स में गिरावट हावी

अडानी स्टॉक्स में आज सबसे ज्यादा अडानी विल्मर का शेयर टूटा है और ये करीब 3 फीसदी गिरावट दिखा रहा है. इसके बाद अंबुजा सीमेंट का शेयर 0.86 फीसदी नीचे बना हुआ है. अडानी टोटल गैस के शेयर 0.68 फीसदी टूटे हैं. 0.56 फीसदी की गिरावट अडानी ट्रांसमिशन में देखी जा रही है जबकि एसीसी के स्टॉक्स में 0.34 फीसदी की गिरावट बरकरार है. अडानी पावर में 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट देखी जा रही है.

अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी विल्मर पर रखें नजर

अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी विल्मर के शेयरों पर आज नजर बनाए रखनी होगी क्योंकि ये दोनों ही शेयर आज जोरदार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर सकते हैं. अडानी विल्मर में हालांकि अभी जोरदार गिरावट है पर इसमें निचले स्तरों से खरीदारी लौटने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार की मिलीजुली चाल, सेंसेक्स गिरावट पर तो निफ्टी मामूली तेजी पर खुला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *