[ad_1]
Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल इतिहास के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाकर खरीदा है. इस कारण पैट कमिंस अब आईपीएल इतिहास के सबस महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के सैम कर्रन, ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन, इंग्लैंड के बेेन स्टोक्स और साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस समेत सभी पुराने महंगे खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पैट कमिंस – सनराइजर्स हैदराबाद
पैट कमिंस का नाम जब ऑक्शन में आया तो उनकी बोली 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज से शुरू हुई. पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई, और उसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी इस खिलाड़ी को खरीदने की रुचि दिखाई थी. उसके बाद आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में होड़ लगी और अंत में साढ़े बीस करोड़ रुपये पर जाकर पैट कमिंस की बोली रूकी. आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल इतिहास में अभी तक सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन से रहे हैं, जिनका रिकॉर्ड आज पैट कमिंस ने तोड़ दिया है.
सैम कर्रन – पंजाब किंग्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन को आईपीएल 2023 के लिए हुए ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर खरीदा था. पिछले साल के ऑक्शन से सैम कर्रन आईपीएल ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.
कैमरून ग्रीन – मुंबई इंडियंस
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन का नाम शामिल है. इस युवा पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 17.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, इस साल के ऑक्शन से पहले मुंबई ने ग्रीन को आरसीबी से कैश डील में ट्रेड कर लिया था.
बेन स्टोक्स – चेन्नई सुपर किंग्स
इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कई बार बड़ी कीमतों में बिके हैं. आईपीएल ऑक्शन की हिस्ट्री में इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के नाम पर कई बार बड़ी बोली लगी है, लेकिन सबसे बड़ी बोली आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई थी. सीएसके ने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था.
क्रिस मॉरिस- साउथ अफ्रीका
इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर का नाम भी शामिल है. क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2021 के लिए हुए ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था.
[ad_2]
Source link