मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी 2024 में कब ? जानें सही तारीख, मुहूर्त

[ad_1]

Makar Snakranti 2024: साल 2024 में बड़े त्योहारों की शुरुआत मकर संक्रांति से होगी. साल में 12 संक्रांति मनाई जाती है लेकिन मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं.

मकर संक्रांति पर ही खरमास की समाप्ति होती है और उत्तर दिशा की ओर गति करते हैं इसलिए इसे उत्तरायण भी कहा जाता है. इस साल मकर संक्रांति की डेट को लेकर लोगों में कंफ्यूजन बना है. आइए जानते हैं मकर संक्रांति 2024 में कब मनाई जाएगी, सही तारीख, तिथि और स्नान-दान मुहूर्त.

मकर संक्रांति 14 या 15 जनवरी 2024 कब ? (Makar Snakranti 14 or 15 January 2024)

नए साल में मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024, सोमवार को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्य प्रात: 02 बजकर 54 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मकर संक्रांति को देश भर में कई अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे उत्तरायण, पोंगल, मकरविलक्कु, माघ बिहु.

मकर संक्रांति 2024 मुहूर्त (Makar Snakranti 2024 Muhurat)

शास्त्रों के अनुसार मकर संक्रांति पर पवित्र नदी में स्नान-दान करने से कभी न खत्म होने वाला पुण्य प्राप्त होता है. 

  • मकर संक्रान्ति पुण्य काल – सुबह 06.41- शाम 06.22
  • अवधि – 11 घंटे 41 मिनट
  • मकर संक्रान्ति महा पुण्य काल – सुबह 06.41 – सुबह 08.38
  • अवधि – 1 घंटा 57 मिनट

मकर संक्रांति महत्व (Makar Snakranti Impostance)

सूर्य के उत्तरायण को देवता का शुभ समय माना जाता है. इस दिन स्वर्ग के द्वार खुलते हैं. गीता में भी कहा गया है जो उत्तरायण और शुक्ल पक्ष में देह त्यागता है उसे जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है.यही वजह है कि भीष्म पिता ने बाण लगने के बाद प्राण त्यागने के लिए उत्तरायण का इंतजार किया था ताकि उन्हें मोक्ष मिल जाए. शास्त्रों में बताया गया है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया गंगा स्नान सात जन्म के पापों से मुक्ति दिलाता है.

इसके अलावा मकर संक्रांति पर तिल,जूते, अन्न, तिल, गुड़, वस्त्र, कंबल का दान करने से शनि और सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन आप जो भी दान करते हैं वह सीधे भगवान को अर्पित होता है. इस दिन से दिन बड़े होने लगते हैं जबकि रातें छोटी होने लगती हैं.

New Year 2024 Upay: नए साल में जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बस पहले दिन कर लें ये 5 काम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *