तीसरे टी20 भारत ने इंग्लैंड को दी शिकस्त, गेंदबाज़ों के कमाल ने 5 विकेट से दिलाई जीत 

[ad_1]

INDW vs ENGW 3rd T20I Full Highlights: भारत दौरे पर मौजूद इंग्लैंड की महिला टीम को तीसरा टी20 गंवाना पड़ गया. मुकाबला भारत की गेंदबाज़ों के नाम रहा. पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को महिला भारतीय टीम की गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में 126 रनों पर ऑलआउट कर दिया और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 5 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. भारत के लिए साइका इशाक और श्रेयांका पाटिल ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा रेनुका सिंह और अमनजोत कौर ने 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े. 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जिसे भारतीय गेंदबाज़ों ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. इंग्लैंड के लिए कप्तान हीथर नाइट ने सबसे बड़ी 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा ऐमी जोन्स ने 21 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए. वहीं टीम के कुल 7 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं, जिसमें 4 बल्लेबाज बिना खोले पवेलियन लौटीं. 

एक ओवर रहते हुए दर्ज की जीत

इंग्लैंड को 126 रनों पर रोकने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 1 ओवर पहले ही जीत अपने नाम कर ली. हालांकि टीम का पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में तीसरे ओवर में ही गिर गया था, जो 6 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. फिर दूसरे विकेट के लिए स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स 57 (55 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिसका 12वें ओवर में जेमिमा के विकेट से अंत हुआ. जेमिमा ने 33 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 29 रन बनाए. 

इसके बाद 16वें ओवर में दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर, अर्धशतक की ओर बढ़ रहीं स्मृति मंधाना 17वें ओवर में 48 रन बनाकर और 19वें ओवर में ऋचा घोष 02 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. मंधाना ने टीम के लिए 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. कप्तान हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर टीम को जीत दिलाने के वक़्त नाबाद रहीं. कप्तान 06 और अमनजोत 10 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटीं. 

 

ये भी पढ़ें…

West Indies Cricket: मुश्किल में है वेस्टइंडीज क्रिकेट, निकोलस पूरन समेत तीन बड़े खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया इनकार

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *