टेस्ट क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने मुशफिकुर रहीम, यहां देखें वीडियो

[ad_1]

Mushfiqur Rahim: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूद शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मेज़बान बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा है. यह सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है, और आज इसका पहला दिन है. इस मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने एक अज़ीब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इतनी अज़ीब तरीके से अपना विकेट गंवाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स उसका मज़ाक उड़ा रहे हैं.

बेहद अज़ीब तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे मुश्फिकुर रहीम

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में शॉट मारकार खुद ही गेंद को रोकने पर आउट होने वाले मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. दरअसल, मुश्फिकुर रहीम 83 गेंदों में 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, और सिर्फ 47 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को मुश्किलों से निकालने की कोशिश कर रहे थे. मैच के 41वें ओवर में काइल जेमिसन की एक गेंद को मुश्फिकुर रहीम ने डिफेंस किया, और गेंद पीछे की ओर जाने लगी, जिससे मुश्फिकुर को लगा कि गेंद विकेटों पर जाकर लग जाएगी, और वो प्लेयड ऑन होकर आउट हो जाएंगे.

इस कारण उन्होंने शॉट लगाते ही पीछे की तरफ जाती हुई गेंद को अपने हाथों से रोकने, और उसकी दिशा बदलने की कोशिश की, जो कि क्रिकेट नियमों के तहत गलत है. इस कारण न्यूज़ीलैंड के फील्डर्स ने तुरंत अंपायर्स से आउट की अपील की, और अंपायर ने हैंडलिंग द बॉल नियम के तहत आउट करार दे दिया. बांग्लादेश की टेस्ट हिस्ट्री में इस तरह से आउट होने वाले मुश्फिकुर रहीम पहले बल्लेबाज बन गए. उनकी इस अज़ीब विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, और लोग इसका खूब मजाक उड़ा रहे हैं.

मुश्किलों में फंसी बांग्लादेश की टीम

बहरहाल, इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, उनके लिए यह फैसला मैच शुरू होते ही गलत साबित हो गया. बांग्लादेश की टीम ने 29 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया, और फिर 47 पर आते-आते उनके 4 विकेट गिर गए. हालांकि, उसके बाद मुश्फिकुर रहीम और शहादत हुसैन के बीच एक अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी, लेकिन मुश्फिकुर की नासमझी ने बांग्लादेश को एक बार फिर मुश्किल में डाल दिया. इस ख़बर को लिखे जाने तक बांग्लादेश टीम का स्कोर 54.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 135 रन था.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir Invitation: सचिन और विराट को मिला राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, इस दिन अयोध्या जाएंगे दोनों दिग्गज



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *