वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने वाले मिचेल मार्श ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं फिर से पैर…’

[ad_1]

ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच में खेला गया था, और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर फाइनल मैच जीत लिया था. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक पिक्चर्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसमें वो वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपने दोनों पैरों को रखकर आराम फरमा रहे थे.

भारत में इस पिक्चर की, और मिचेल मार्श की काफी आलोचनाएं हुई. भारतीय क्रिकेट फैन्स ने इसे क्रिकेट और वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान बताया. पिछले करीब 10 दिनों से सोशल मीडिया पर मिचेल मार्श की इस तस्वीर के लिए बबाल मचा हुआ है, लेकिन अब आखिरकार मार्श ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर फिर से पैर रखेंगे मिचेल मार्श

सेन रेडियो को दिए गए एक इंटरव्यू में मिचेल मार्श ने बताया कि उनका इरादा ट्रॉफी या भारतीय फैन्स का अपमान करने का नहीं था. मिचेल से जब पूछा गया कि क्या वो दोबारा से वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखेंगे. इसके जवाब में मार्श ने कहा कि, “इमानदारी से कहूं तो शायद हां, मैं रखूंगा. उन्होंने आगे कहा कि, “स्पष्ट रूप से उस तस्वीर में किसी भी तरह का अपमान नहीं था. मैंने इस बात पर बहुत ज्यादा सोच-विचार नहीं किया है. मैंने सोशल मीडिया इसके बारे में बहुत कुछ नहीं देखा है, जबकि बहुत सारे लोगों ने मुझे कहा कि अब इसकी चर्चाएं खत्म हो गई हैं. उसमें कुछ भी नहीं था.”

मोहम्मद शमी ने भी दिया था रिएक्शन

आपको बता दें कि मिचेल मार्श की इस वायरल पिक्चर पर मोहम्मद शमी ने भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि, “उस चीज ने मुझे भी काफी दुखी किया है. सभी देश इस ट्रॉफी के लिए खेलते हैं, सभी इस ट्रॉफी को अपने सर पर उठाना चाहते हैं, और उन्होंने उस ट्रॉफी पर अपने पैर रखे, वो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.”

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th T20I: रात के अंधेरे में कैसे होगा मैच? मैदान से काटी गई बिजली, बकाया है 3.16 करोड़ रुपये का बिल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *