[ad_1]
Inflation in Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान लंबे वक्त से आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहा है. देश के हालात समय के साथ और खराब होते जा रहे हैं. महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. लगातार दूसरे हफ्ते देश की मुद्रास्फीति दर 40 फीसदी (Pakistan Inflation) के ऊपर बनी हुई है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक खबर के मुताबिक गैस की बढ़ती (Gas Prices in Pakistan) कीमतों के कारण देश महंगाई में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, 23 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश की महंगाई दर 41.13 फीसदी दर्ज की गई है. देश में गैस की कीमतें पिछले एक साल में 1,100 रुपये से ज्यादा बढ़ी हैं.
खाने-पीने से लेकर ये सभी चीजें हुई महंगी
पाकिस्तान में गैस के अलावा खाने-पीने की चीजों के दाम में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. देश में आटे की कीमत में 88.2 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा बासमती चावल 76.6 फीसदी, चावल 62.3 फीसदी, चाय पत्ती 53 फीसदी, लाल मिर्च पाउडर 81.70 फीसदी, गुड़ 50.8 फीसदी और आलू 47.9 फीसदी तक महंगे हो गए हैं. वहीं देश में प्याज की कीमतें पिछले एक साल में 36.2 फीसदी, टमाटर के दाम 18.1 फीसद, सरसों के तेल 4 फीसदी और वेजिटेबल ऑयल 2.90 फीसदी तक कम हुई हैं.
देश का शॉर्ट टर्म इंफ्लेशन, जिसे सेंसिटिव प्राइस इंडिकेटर (SPI) कहा जाता है, उसमें पिछले एक हफ्ते में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है और यह 308.90 की तुलना में 309.09 फीसदी तक पहुंच गया है. पाकिस्तान के 17 प्रमुख शहरों के 50 मार्केट में से 51 जरूरी चीजों के दाम को शामिल करके इस डेटा को तैयार किया जाता है. PBS के मुताबिक देश में 18 जरूरी चीजों के दाम में बढ़ोतरी हुई है, वहीं 12 चीजें के दाम सस्ते हुए हैं और 21 चीजों के दाम अपने पुराने स्तर पर बने हुए हैं.
अगस्त में यहां आई थी महंगाई दर
पाकिस्तान में मई 2023 के बाद से महंगाई दर में लगातार गिरावट देखी गई है और यह अगस्त में गिरकर 24.40 फीसदी तक आ गई थी. इसके बाद एक बार फिर मुद्रास्फीति दर में इजाफा देखा गया है और यह 16 नवंबर को बढ़कर 40 फीसदी के पार चली गई है. पाकिस्तान लंबे वक्त से आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश के सामने दिवालिया होने का खतरा मंडरा रहा है. इसने देश की राजनीतिक अस्थिरता को और बढ़ा दिया है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link