Imam Ul Haq Wedding: कव्वाली नाइट से लेकर निकाह की रस्मों तक, वीडियो में देखें पाकिस्तान के धाक

[ad_1]

Imam Ul Haq Nikah Video: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शनिवार (25 नवंबर) को उन्होंने अनमोल महमूद से निकाह किया. इस निकाह की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. निकाह के एक दिन पहले हुई कव्वाली नाइट्स की तस्वीरें भी ट्रेंड में हैं. इस पूरे मौके पर इमाम की अनमोल के साथ बॉन्डिंग बेहद जबरदस्त नजर आई.

वैसे, इमाम उल हक और अनमोल बेहद अच्छे दोस्त रहे हैं. इमाम ने निकाह के बाद जिन तस्वीरों को शेयर किया है, उनमें उन्होंने अनमोल को अपनी बेस्ट फ्रेंड बताया है. बता दें कि दोनों दूर के रिश्तेदार भी लगते हैं.

इमाम और अनमोल लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. बताते हैं कि पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे के वक्त से इन दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी. इसके बाद जल्द ही दोनों ने निकाह का फैसला कर लिया.

इमाम और अनमोल के इस निकाह से पहले कव्वाली नाइट्स रखी गई. यहां इमाम के साथी खिलाड़ी बाबर आजम और सरफराज अहमद मौजूद रहे. इस इवेंट में इमाम ने भी खूब जमकर गाने गाए.

शनिवार को निकाह पूरा होते ही सोशल मीडिया पर एक और लाजवाब वीडियो आया. इस वीडियों में इमाम और अनमोल के निकाह की हर रस्म दिखाई गई. इस वीडियो में यह जोड़ी बेहद कमाल नजर आई.

इस दौरान इस कपल की ढेर सारी तस्वीरें भी सामने आई. खासकर शादी के जोड़े में अनमोल का अप्सरा जैसा रूप नजर आया. यह शादी पूरी तरह से पारंपरिक रीति-रिवाजों के हिसाब से ही पूरी हुई.

यह भी पढ़ें…

Video: मोहम्मद शमी के सामने पहाड़ी से नीचे गिरी कार, घायल शख्स को ऐसे मदद देते दिखे तेज गेंदबाज



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *