ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा दूसरा टी20, जानें भारत का यहां कैसा रहा है रिक

[ad_1]

India vs Australia 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत दर्ज करके 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत का तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने अभी तक यहां कुल 3 टी20 मैच खेले हैं. अब वह चौथे मुकाबले के लिए रविवार को मैदान पर उतरेगी.

भारत ने तिरुवनंतपुरम में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं. इस दौरान 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और एक मैच में हार का सामना किया है. भारत ने इस मैदान पर पहला टी20 मैच नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसे 6 रनों से जीता था. वहीं दूसरे मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था. टीम इंडिया ने यहां आखिरी टी20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला और 8 विकेट से जीता. यह मैच सितंबर 2022 में खेला गया था.

अहम बात यह है कि इस मैदान पर शिवम दुबे भारत के लिए अर्धशतक लगा चुके हैं. सूर्यकुमार यादव ने भी हाफ सेंचुरी लगाई है. सूर्या ने 33 गेंदों में 50 रन बनाए थे. शिवम ने 30 गेंदों में 54 रन बनाए थे. यहां केएल राहुल और विराट कोहली भी टी20 मैच खेल चुके हैं. सूर्या एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए इसी मैदान पर दम दिखाने उतरेंगे.

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद दोनों ही टीमें पहली एक-दूसरे के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं. भारत ने इस सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों की पारी खेली थी. वहीं ईशान किशन ने 58 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें : Watch: पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर आज़म के सामने क्यों उड़ाए गए पैसे? वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *