[ad_1]
David Warner On Retirement: डेविड वॉर्नर ने इस बात को लेकर साफ संकेत दे दिया है कि वो अगला यानी 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई देंगे. वॉर्नर 2023 वर्ल्ड कप के विनिंग ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का अहम हिस्सा रहे थे. वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इसी बीच बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कहीं न कहीं ये साफ कर दिया कि वो अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलेंगे.
वॉर्नर मौजूदा वक़त में 37 साल के हैं. उन्होंने 2023 की शुरुआत में कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर और जनवरी में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ उनके लिए आखिरी होगी. हालांकि वॉर्नर वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे. एक्स पर की गई एक पोस्ट में लिखा गया कि वॉर्नर का वनडे करियर शानदार रिकॉर्ड्स के साथ खत्म हुआ. इस पोस्ट का जवाब देते हुए वॉर्नर ने रिप्लाई किया, “किसने का कि मैं खत्म हो गया.?” यानी उन्होंने साफ संकेत दे दिए हैं कि वो वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे और वनडे वर्ल्ड कप 2027 भी खेल सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए रहे हाई स्कोरर
वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज़्यादा रन स्कोर किए. उन्होंने 11 मैचों की 11 पारियों में 48.64 की औसत और 108.30 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे. उनका हाई स्कोर 163 रनों का रहा, जो पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया था.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक 109 टेस्ट, 161 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 199 पारियों में उन्होंने 8487 रन, वनडे की 159 पारियों में 6932 और टी20 इंटरनेशनल की 99 पारियों में 2894 रन बना लिए हैं. टेस्ट में उनके बल्ले से 25, वनडे में 22 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक निकल चुका है.
ये भी पढे़ं…
PCB ने बेईमान खिलाड़ी को बनाया पाकिस्तान टीम का बॉलिंग कोच, सचिन के फैंस का है कट्टर दुश्मन!
[ad_2]
Source link