[ad_1]
Indian Team’s Wining Percentage: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इस लो टोटल को देखने के बाद फैंस के मन में एक सवाल ज़रूर उठ रहा होगा कि अब भारतीय टीम की जीत के कितने फीसद चांस हैं. क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के आगे 240 के टोटल को डिफेंड कर पाएगी या नहीं? आइए जानते हैं.
हॉटस्टार के मुताबिक पहली पारी खत्म होने के बाद भारतीय टीम के जीत के करीब 30 प्रतिशत चांस हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए फाइनल मुकाबला आसान नहीं होगा. 241 रनों का टारेगट देने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों पर बड़ी ज़िम्मेदारी होगी. हालांकि टूर्नामेंट के लीग मैचों में टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका को 55 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. ऐसे में फैंस एक बार फिर टीम इंडिया उसी तरह की गेंदबाज़ी की उम्मीद करेंगे, जो श्रीलंका के खिलाफ की गई थी. टीम की शानदार गेंदबाज़ी धीरे-धीरे इंडिया के जीत प्रतिशत को आगे बढ़ाएगी.
टूर्नामेंट में पहली बार ऑलआउट हुई टीम इंडिया
पूरे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में दिखने वाली टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लड़खड़ाई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2023 के टूर्नामेंट में पहली बार आउट हुई. भारतीय टीम फाइनल से पहले 10 मैच खेल चुकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को रोक पाती है या नहीं.
वनडे वर्ल्ड कप के तीसरे खिताब की ओर टीम इंडिया
गौरतलब है कि टीम इंडिया अब तक दो बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीत चुकी है. सबसे पहले भारतीय टीम कपिल देव की कप्तानी में खिताब जीता था. कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 183 रनों का टोटल डिफेंड किया था.
इसके बाद मेन इन ब्लू ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link