Aquarius Horoscope 2024: कुंभ राशि वालों को साल 2024 में रहना होगा संभलकर, जानें कुभ वार्षिक रा

[ad_1]

Kumbh Rashifal 2024: कुंभ राशिफल 2024, बेहद ख़ास होने जा रहा है, साल 2023 में जिन चीजों में आपने बाधा और परेशानियों का सामना किया, क्या वे साल 2024 में परेशान करेगीं? या राहत मिलेगी. नया साल कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा, किस्मत का साथ मिलेगा या नहीं, इन सब को समझने के लिए आइए जानते हैं आपका वार्षिक राशिफल (Yearly Horoscope 2024).

कुंभ वार्षिक राशिफल 2024 (Kumbh Rashifal 2024)
कुंभ राशि वाले साल 2024 का राशिफल जानने से पहले, अपनी राशि के बारे में भी जान लें. ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार 11वां है. इससे ठीक पहले मकर राशि और इसके बाद में मीन राशि आती है. कुंभ राशि का संपूर्ण परिचय पर एक नजर डालते हैं-




कुंभ राशि- परिचय Aquarius | Constellation, Zodiac, Sign, Symbol, Dates, & Facts)















राशि स्वामी शनि
राशि नामाक्षर गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द 
आराध्य भगवान भगवान शिव, हनुमान जी
भाग्यशील रंग काला, नीला, जामुनी, ग्रे
भाग्यशील अंक 2, 8
अनुकूल दिशा पूर्व और दक्षिण-पूर्व दिशा
राशि धातु अष्टधातु
राशि शुभ रत्न जमुनिया रत्न
राशि अनुकूल रत्न पन्ना
राशि अनुकूल वार शनिवार
राशि स्वभाव स्थिर
राशि तत्व वायु

कुंभ राशिफल 2024 (Aquarius Horoscope 2024)
कुंभ राशि वालों के लिए नया साल 2024 विशेष है. कुंभ राशि वाले साल 2024 में शनि ग्रह की छाया में रहेगें. कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का मध्य चरण रहेगा. जिस कारण कुछ बातों में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. जो लोग सरकारी जॉब में हैं, उनके कार्यों में वृद्धि हो सकती है. काम का अतिरिक्त दबाव आपके मानसिक परेशानियों का कारण बन सकता है, इसके लिए आपको धैर्य के साथ अपनी स्किल और क्वालिटी में वृद्धि करनी होगी. 

जो लोग प्राइवेट जॉब करते हैं उन्हें रूकावटों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए बड़े निर्णय लेने में जल्दबाजी कतई न करें नहीं तो समस्याएं घेर सकती हैं, दांपत्य जीवन में भी दिक्कतें आ सकती है, जिन लोगों के विवाह को अभी 4 या 8 वर्ष बीते हैं, उन्हें विशेष ध्यान देना होगा. ईगो को इस रिश्ते से दूर रखना होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो करीबी लोग भी शत्रुता का भाव रखने लगेगें. विद्यार्थियों को साल 2024 में कठोर परिश्रम करना होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों विद्यार्थियों के परिणाम के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. इसके साथ जो लोग जॉब में परिवर्तन करना चाहते हैं, उन्हें आसानी से कुछ भी नहीं प्राप्त होगा. 

मई 2024 के बाद गुरू कर सकते हैं परेशान
कुंभ राशि वालों की लाइफ में मई 2024 के बाद कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं. गुरू यानि बृहस्पति ग्रह की स्थिति आपके चौथे भाव में होगी. करियर में बाधा आ सकती है. जो लोग राजनीति के क्षेत्र में हैं उन्हें जनता की बीच अधिक मेहनत करनी होगी. साढ़ेसाती का प्रभाव होने के कारण बार-बार चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. निराशा और हताशा से बचना होगा और अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना होगा. शनि आपकी राशि के स्वामी है. शनि कर्म प्रधान हैं. इसलिए परिश्रम में कमी न आने दें.

कुंभ राशि पर्सनल लाइफ (Kumbh Rashifal 2024)
साल 2024 में पहले भाव में शनि का गोचर जिम्मेदारियों में भयंकर इजाफा कर रहा है. यही नहीं जो लोग बिजनेस करते हैं, वे इस साल काफी ट्रैवल कर सकते हैं. परिजनों के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं.कम्युनिकेशन गेप होने के कारण कुछ रिश्ते भी प्रभावित हो सकते हैं.जीवनसाथी से मनमुटाव भी हो सकता है. ससुराल पक्ष से भी बिगड़ सकती है. बेहतर यही होगा कि धैर्य बनाए रखें. रिश्तों में किसी तीसरे की एंट्री न होने दें. इस बात का ध्यान रखें कि कभी-कभी आंखों देखी और कानों सुनी बात भी झूठ हो सकती है. इसलिए सत्यता की सही पड़ताल आवश्यक है.

 

कुंभ आर्थिक राशिफल 2024 (Kumbh Money Rashifal 2024)
साल 2024 कुंभ राशि वालों के लिए अप्रैल के बाद कुछ अच्छी ख़बर मिल सकती है.आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आय के स्रोतों में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है. यदि आप किसी प्रकार का कारखाना या मिल संचालित करते हैं, तो नए ऑर्डर प्राप्त कर सकते हैं. विदेशों से भी संपर्क स्थापति होगें. जो आय में वृद्धि में सहायक होगें. दान आदि के कार्य में भी रूचि बढ़ेगी.

सेहत राशिफल 2024 (Kumbh Health Rashifal 2024)
कुंभ राशि वालों को इस साल सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. पेट संबंधी दिक्कते बढ़ सकती हैं. यदि आप शुगर या लीवर के पेशेंट हैं तो लापरवाही भारी पड़ सकती है. खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही साफ-सफाई के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

शिक्षा राशिफल 2024 (Kumbh Rashifal 2024 Education)
कुंभ राशि के विद्यार्थियों के साल 2024 में फोकस बनाने में दिक्कत आ सकती है. जिस कारण मनमाफिक परिणाम हासिल करने में दिक्कत आएगी. मन भटक सकता है. संगत पर ध्यान देना होगा. गलत लोगों को अपने नजदीक न आने दें. बृहस्पति ग्रह के कारण नए विषयों की जानने की जिज्ञासा पैदा होगी. जो लोग विदेश में पढाई कर रहे हैं, वे अच्छा प्रदर्शन करेगें.

कुंभ राशि को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

कुंभ राशि की भविष्यवाणी 2024

साल 2024 कुंभ राशि वालों के लिए विशेष रहने वाला है. कर्मफलदाता शनि देव और ज्ञान के कारक, देवताओं के गुरू बृहस्पति के फल से करियर और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष तरक्की कर सकते हैं.

कुंभ राशि अच्छा समय कब आएगा?

कुंभ राशि वालों के लिए वर्ष 2024 में अप्रैल के बाद धन आदि को लेकर कुछ अच्छी ख़बरें मिल सकती हैं. नए साल में आपकी आय में वृद्धि हो सकती है.

कुंभ राशि 2024 में क्या होने वाला है?

साल 2024 में कुंभ राशि वाले वाद-विवाद से बचें नहीं तो मुसीबतों को दावत दे सकते हैं. नए साल में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. बुजूर्गों की इस बात को हमेशा याद रखना होगा ” तोल-मोल के बोल”.

2024 में कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे?

कुंभ राशि वालों के अच्छे दिन साल मई 2024 के बाद आ सकते हैं, शनि जहां इस वर्ष आपको जीवन की सफलता में मेहनत की भूमिका का बता रहे हैं वहीं गुरू ज्ञान के महत्व के बता रहे हैं, परिश्रम और ज्ञान का सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ेगें तो अच्छे दिन कोई नहीं छीन पाएगा

यह भी पढ़ें-

Aries Horoscope 2024: मेष राशि वालों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा? जानें वार्षिक राशिफल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *