[ad_1]
IND vs NZ: भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल के लिहाज से ये मैच टीम इंडिया के लिए 2019 का बदला भी होगा. इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया चार पुराना हिसाब चुक्ता ज़रूर करना चाहेगी. 2019 के विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हरा दिया था. वहीं आइए जानते हैं कि 2023 वर्ल्ड कप का भारत-न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल आप टीवी और मोबाइल पर कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.
कहां होगा मुकाबला?
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल है.
कब होगा मैच?
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर, बुधवार को दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस 1:30 पर होगा.
टीवी पर कैसे देखें लाइव?
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए टीवी पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.
मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ज़रिए की जाएगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मोबाइल यूज़र मुकाबले का लुत्फ फ्री में उठा सकेंगे.
सेमीफाइनल के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन.
सेमीफाइनल के लिए न्यूज़ीलैंड का स्क्वाड
डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, विल यंग, ईश सोढ़ी, जेम्स नीशम, काइल जैमीसन.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link