[ad_1]
Zaka Ashraf on Babar Azam: वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर बड़ा फैसला संभव है. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को हटाया जा सकता है. लेकिन बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला कौन लेगा? क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जाका अशरफ बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला लेंगे? बहरहाल, इस पर जाका अशरफ ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, जाका अशरफ ने कहा कि यह टेक्निकल कमिटी का काम है, बाबर आजम कप्तान रहेंगे या फिर छुट्टी होगी ये फैसला टेक्निकल कमिटी को करना है.
बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला करना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं- जाका अशरफ
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जाका अशरफ ने कहा कि बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला करना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. यह मिस्बाह उल हक की अगुवाई वाली टेक्निकल कमिटी फैसला करेगी. इसके अलावा टेक्निकल कमिटी का हिस्सा मोहम्मद हफीज हैं. जाका अशरफ ने कहा कि टेक्निकल कमिटी की सलाह के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर फैसला लिया जाएगा. यह महज चेयरमैन का काम नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि टेक्निकल कमिटी के अलावा पूर्व क्रिकेटर जो सलाह देंगे उसके आधार पर फैसला किया जाएगा.
जाका अशरफ ने बाबर आजम की कप्तानी पर क्या कहा?
हालांकि, जाका अशरफ ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की. जाका अशरफ ने कहा कि बाबर आजम शानदार बल्लेबाज के अलावा बेहतरीन कप्तान भी हैं. हम दुआ करते हैं कि बाबर आजम कामयाब हो और ट्रॉफी लेकर पाकिस्तान आएं. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. खासकर, पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम के कप्तानी की खूब आलोचना की. पाकिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. पाकिस्तान के 4 मैचों में 8 प्वॉइंट्स है. इस टीम को 4 मैचों में जीत मिली है, डबकि 4 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link