सेमीफाइनल और फाइनल का टिकट खरीदने से चूक गए आप? ये है सुनहरा मौका

[ad_1]

World Cup 2023 Semi Final And Final Tickets: भारत की मेज़बानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. टूर्नामेंट को भारत और दक्षिण अफ्रीका के रूप में दो सेमीफाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं और बाकी 2 का इंतज़ार है. ऐसे में अगर आप सेमीफाइनल या फाइनल मैच ग्राउंड से देखना चाह रहे हैं और आप टिकट लेने से चूक गए हैं, तो हम आपके लिए फाइनल और सेमीफाइनल के टिकट के लिए बड़ा ही सुनहरा मौक लेकर आए हैं.

दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम की फैन आर्मी ‘इंग्लैंड बार्मी आर्मी’ सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टिकट बेच रही है. इंग्लैंड की बार्मी आर्मी की ओर से एक्स पर जानाकारी देते हुए लिखा गया, “प्लान में हालिया बदलाव के चलते, हमारे पास सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट पैकेज बच गए हैं.” इन टिकटों को आप पूरे पैकेज के साथ यानी होटेल में रुकने की व्यस्था के साथ खरीद सकते हैं. यहां है टिकट खरीदने की बाकी जानकारी…

इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लगातार छठा मैच हारने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन रही इंग्लैंड की 2023 के वर्ल्ड कप से विदाई हो गई. हालांकि इंग्लैंड को अभी दो लीग मैच नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने हैं, लेकिन वो किसी भी तरह टीम के काम नहीं आ सकेंगे. बचे हुए दोनों मैच इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप पूरा करने की औपचारिकता होगी. टूर्नामेंट में अब तक इंग्लैंड ने सिर्फ बांग्लादेश को अपने दूसरे मुकाबले में हराया है. 

ऐसा है सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल

टूर्नामेंट का 45वां यानी आखिरी लीग मैच 12 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा, जो मेज़बान भारत और इंग्लैंड के बीच होगा. इसके बाद पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर, बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. फिर दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर, गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. वहीं अंत में फाइनल 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें…

Sania Mirza: शोएब मलिक से अलगाव की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने किया पोस्ट, लिखा- वह गिरती है और टूटती है…



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *