पुणे में है अफगानिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत, यहां खूब बरसते हैं रन; ऐसा होगा आज पिच का मिजाज

[ad_1]

SL vs AFG Pitch Report: वर्ल्ड कप 2023 में आज (30 अक्टूबर) अफगानिस्तान और श्रीलंका की टक्कर होगी. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक हुए वनडे मुकाबलों में खूब रन बरसे हैं. आज के मैच में भी यहां पिच का मिजाज बल्लेबाजों के सपोर्ट में ही नजर आ रहा है.

इस मैदान पर अब तक 8 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इनमें आठ बार 300+ का स्कोर बना है. इस मैदान पर खूब छक्के भी पड़ते हैं. बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाज यहां 4 मैचों में 16 छक्के जमा चुके हैं. गेंदबाजी में यहां फास्टर्स को ज्यादा मदद मिलते देखी गई है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में सभी फास्टर्स हैं.

आज कैसा होगा पिच का मिजाज?
यह एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. आज भी यहां बल्लेबाज धूम मचा सकते हैं. यहां विकेट लेने में तेज गेंदबाज भले ही आगे रहे हो लेकिन आज पिच से स्पिनर्स को भी मदद मिलने के अनुमान हैं. फिर, अफगानिस्तान और श्रीलंका के पास अच्छे स्पिनर्स भी मौजूद है. यहां अब तक टॉस की कोई खास भूमिका नहीं रही है क्योंकि पिछले 8 मैचों में इस मैदान पर पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 4-4 मैच जीते हैं. हालांकि आज शाम में औस गिरने का अनुमान है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है.

क्या है अफगानिस्तान और श्रीलंका की स्थिति?
दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में 5-5 मैच खेल चुकी हैं और 2-2 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है. श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती तीनों मुकाबले गंवाने के बाद पिछले दो मैचों में नीदरलैंड्स और इंग्लैंड को शिकस्त दी है, वहीं अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान को धूल चटाकर बड़ा कारनामा किया है. कुल मिलाकर दोनों ही टीमें टक्कर की नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें…

BAN vs NED: नीदरलैंड्स से शर्मनाक हार के बाद बांग्ला फैंस ने खोया आपा, ईडन गार्डन्स में खुद को मारे जूते; देखें वीडियो

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *