[ad_1]
CTET December 2023 Notification Soon: सीबीएसई की तरफ से जल्द ही दिसंबर में होने वाली केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. हालांकि अभी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है. मगर पिछले सालों के आधार पर देखें तो आवेदन प्रोसेस जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.
बता दें कि पिछले वर्ष सीबीएसई ने दिसंबर सीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2022 से शुरू की थी जो कि 24 नवंबर तक चली थी. इस दौरान उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के साथ ही फॉर्म में करेक्शन करने का अवसर भी दिया गया था. जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि सीबीएसई अगले कुछ दिन में नोटिफिकेशन जारी कर देगा. सीटीईटी दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा.
कैसे कर पाएंगे अप्लाई
फिर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी डिटेल्स जैसे- नाम, जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. इसके बाद ही उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकेंगे. इस पत्र में उम्मीदवारों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी से लेकर शैक्षणिक योग्यता आदि विवरण दर्ज करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन पत्र को सबमिट करना होगा. उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लेंगे. अंत में आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना होगा.
क्यों होता है परीक्षा का आयोजन
केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए CTET न्यूनतम आवश्यकता है. अगर उम्मीदवारों के पास सीटीईटी प्रमाणपत्र है तो वे केवी, एनवी, ईआरडीओ और राष्ट्रीय सेना स्कूलों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले इन सरकारी नौकरियों के लिए कर दें अप्लाई… ग्रेजुएट को भी मिलेगा मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link