IND vs AUS T20: सूर्यकुमार यादव कप्तान और वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच! ऑस्ट्रेलिया सीरीज में…

[ad_1]

IND vs AUS T20 Series: भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. लेकिन इस सीरीज में भारतीय टीम के तकरीबन सारे बड़े खिलाड़ियों के ब्रेक दिया जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी ब्रेक पर होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे. जबकि राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच दिखेंगे.

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका…

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने पीटीआई से कहा कि ऐसा पहले भी कई बार हुआ है जब राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में वीवीएस लक्ष्मण ने कोच की भूमिका निभाई है. वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ ब्रेक पर होंगे. इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं, इसके अलावा सूर्यकुमार यादव पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. साथ ही भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, उमरान मलिक और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल क्या है?

वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचौं की सीरीज खेली गई थी. इसके बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप में खेल रही हैं. वहीं, इस टूर्नामेंट के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जीएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबला त्रिवेन्द्रम में 26 नवंबर को खेला जाना है. सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद चौथा टी20 मुकाबला 1 दिसंबर को नागपुर में खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाना है. सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Auction: सभी टीमों को इस तारीख तक जारी करनी होगी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, 19 दिसंबर को नीलामी

WC 2023: स्टेडियम में लाइट शो को लेकर भिड़े ग्लेन मैक्सवेल और डेविड वॉर्नर, दोनों की अलग-अलग राय; जानें पूरा मामला

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *