ENG vs SA Live Score: जोरदार वापसी पर होंगी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की नज़रें

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 20वें मैच में वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर दक्षिण अफ्रीका के साथ है. इस वर्ल्ड में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें उलटफेर का शिकार हुई है. इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने करारी मात दी. वहीं दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड कप में अब दोनों ही टीमों की नज़र जीत हासिल करके सेमीफाइनल की रेस में बनी रहने की होगी. इंग्लैंड के लिए यह मैच बेहद जरूरी है. यहां मिलने वाली हार इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल की राह नामुमकिन बना सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का आगाज टूर्नामेंट के फेवरेट के तौर पर किया था. लेकिन पहले ही मैच में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हरा दिया. इसके बाद से इंग्लैंड को संभलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है. अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप हो गई. इंग्लैंड के लिए टूर्नामेंट में हालांकि सबसे बड़ी राहत यह है कि उसके स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स की टीम में वापसी होगी. स्टोक्स को लिविंगस्टोन की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. लेकिन इस इफेक्ट भी झेलना होगा. इंग्लैंड के पास स्पिन गेंदबाजी का एक विकल्प कम हो जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट का आगाज बेहद जोरदार तरीके से किया था. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ऐसे फॉर्म में नज़र आ रहे थे जैसे उन्हें रोकने का हिम्मत किसी और टीम के अंदर है ही नहीं. लेकिन महज तीसरे ही मैच में दक्षिण अफ्रीका की कमजोरी सबसे सामने आ गई. नीदरलैंड्स जैसी सबसे निचली रैंकिंग की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटा दी. कप्तान बावुमा ने भी माना उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए प्रदर्शन में काफी सुधार करने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका अगर जीत हासिल करने में कामयाब हो जाता है तो उसके सेमीफाइनल में जाने की संभावना बढ़ जाएगी.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *