Watch: भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में पुलिस और फैन भिड़े, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

[ad_1]

IND vs PAK Police & Fan Fight Video: भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारत-पाकिस्तान मैच का है. इस दौरान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद पुलिस और फैन आपस में उलझ गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्टेडियम में पुलिस और फैन के उलझने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला पुलिस अधिकारी और फैन के बीच तू-तू मैं-मैं हो रही है. इसके अलावा दोनों की बीच हाथापाई भी हुई.

पाकिस्तान को हराकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

शनिवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, पाकिस्तानी टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराया. पाकिस्तान की टीम ने अपने पहले 2 मुकाबले में नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया. लेकिन भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: भारत-पाक मैच में लुटी महफिल… फिर जाना पड़ा अस्पताल, जानें कौन हैं पाकिस्तान के जबरा फैन शिकागो चाचा

Rohit vs Virat: रन और शतक से लेकर एवरेज तक, वर्ल्ड कप में हर तरह से विराट पर भारी हैं रोहित के आंकड़े



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *