सुकुन चाहिए तो बातों पर नहीं काम पर फोकस करें, समस्याएं स्वंय खत्म हो जाएंगी

[ad_1]

Motivational Quotes: संसार में हर व्यक्ति सर्वगुण संपन्न नहीं होता. हर किसी में कुछ खामियां तो कुछ अच्छाई होती है. सुखी और सुकुन का जीवन चाहिए तो अपनी कमियों को अपनी ताकत बना लें, सारी समस्याएं हल हो जाएंगी.

रिश्तों में प्रेम बना रहे, इसके लिए आपसी तालमेल और समझ बहुत जरूरी है. इसी तरह काम के प्रति आपकी जवाबदेही आपके सुख-दुख पर निर्भर करती है. काम और रिश्ते दोनों में ही बराबरी का तालमेल जरुरी है तभी खुशियां आपके कदम चूमेंगी.

रिश्तों की सिलाई अगर भावनाओं से हुई है तो टूटना मुश्किल है

और अगर स्वार्थ से हुई है, तो टिकना मुश्किल है.

गलती जीवन का एक पन्ना है लेकिन रिश्ता पूरी एक किताब है

जरूरत पड़ने पर गलती का एक पन्ना फाड़ देना,

लेकिन एक पन्ने के लिए पूरी किताब कभी ना खो देना.

गुस्से में कभी गलत मत बोलो, मूड तो ठीक हो ही जाता है

पर बोली हुई बातें वापस नहीं आती

परिस्थितियाँ जितनी ज्यादा आपको तोड़ती हैं..

उससे कहीं ज्यादा आपको मजबूत बना देती हैं.

जैसे उबलते पानी में कभी परछाई नही दिखती…

ठीक उसी प्रकार परेशान मन से समाधान भी नही दिखते..

शांत होकर देखिए सभी समस्याओं का हल मिल जाएगा

जीवन में ज्यादा रिश्ते ज़रूरी नही हैं,

पर जो रिश्ते हों उनमें जीवन होना ज़रूरी है.

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,

और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है.

सही फैसला लेना काबिलियत नही है,

फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो

Focus अपने काम पर करो

लोगों की बातों पर नही.

अगर हम ये सोचते हैं कि जब दुख दूर होंगे, तब हमारा मन प्रसन्न होगा

तो ये गलतफहमी है. मन प्रसन्न रखने से दुख दूर होते हैं

जो लोग खुद से ज्यादा दूसरों पर ध्यान देते हैं वे कभी भी सुख-शांति

से नहीं रह पाते हैं. दूसरों से ज्यादा खुद के जीवन पर ध्यान देना चाहिए

Leadership Mantra: सफल मैनेजर और लीडर में होती हैं ये 5 विशेषताएं, लक्ष्मी जी भी खोल देती हैं भंडार

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *