भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा मुकाबला

[ad_1]

Australia Playing 11: 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 अक्टूबर को मेज़बान भारत के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर करेंगे ओपनिंग 

भारत के खिलाफ मैच तक अगर ट्रेविस हेड पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वह डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज़ करेंगे. हेड विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. वहीं वॉर्नर की फॉर्म सभी ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में देख ली है. वह शुरुआत से ही चौथे गियर में बल्लेबाजी करने में माहिर हैं. 

इसके बाद तीन नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श खेलते दिखेंगे. मार्श पहली गेंद से ही गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं. फिर अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करेंगे. स्मिथ भी शानदार फॉर्म में हैं और वर्ल्ड कप में वह और भी घातक हो जाते हैं. 

मैक्सवेल के आने से और मज़बूत हो गई है ऑस्ट्रेलियाई टीम 

ग्लेन मैक्सवेल के आने से ऑस्ट्रेलियाई पहले से और मज़बूत हो गई है. हालांकि, मैक्सी छह नंबर पर खेल सकते हैं. उनसे पहले कैमरून ग्रीन या मार्कस स्टोइनिस के खेलने की उम्मीद है. ये खिलाड़ी किसी भी स्थिति में अपनी टीम को मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी खेलेंगे. 

ऐसा होगा गेंदबाजी विभाग 

गेंदबाजी विभाग में स्पिनर की बात करें तो लेगी एडम जम्पा मुख्य स्पिनर रहेंगे. वहीं उनका साथ मैक्सवेल और हेड देंगे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क, कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के कंधो पर तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी रहेगी. 

हेड के फिट न होने पर लाबुशेन को मिलेगी जगह 

अगर ट्रेविस हेड पहले मैच के लिए फिट नहीं होते हैं तो फिर मिचेल मार्श उनकी जगह डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करेंगे और मार्नस लाबुशेन को मिडिल ऑर्डर में जगह मिलेगी. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि हेड भारत के खिलाफ मैच तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. 

वर्ल्ड कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *