[ad_1]
September Panchak 2023 Kab Hai: पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में कुल 5 दिन ऐसे होते है जिन्हें दूषित माना जाता है. इसमें शुभ कार्य नहीं करना चाहिए, इससे जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है. नक्षत्रों के मेल से बनने वाले विशेष योग को पंचक कहा जाता है. पंचक हर माह आते हैं. इस साल सितंबर 2023 में पंचक कब लग रहे हैं. आइए जानते हैं.
सितंबर पंचक 2023 कब से कब तक (September Agni panchak 2023 Date)
सितंबर माह में दूसरी बार पंचक 26 सितंबर 2023 को रात 08 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा. इसकी समाप्ति 30 सितंबर 2023 को रात 09 बजकर 08 मिनट पर होगी. सितंबर का पंचक मंगलवार से शुरू हो रहा है, इसलिए ये अग्नि पंचक कहलाएगा.
अग्नि पंचक में क्या करें, क्या न करें (Agni Panchak Niyam)
अग्नि पंचक के पांच दिनों में किसी भी तरह का निर्माण कार्य, औजार और मशीनरी कामों की शुरुआत करना अशुभ माना गया है. ज्योतिषों का कहना है कि इस समय में आग से होने वाले खतरे ज्यादा होंगे. अग्नि पंचक के दौरान कोर्ट कचहरी और विवाद आदि के फैसले, अपना हक प्राप्त करने वाले काम किए जा सकते हैं. पंचक में वर्जित 5 पांच कार्यों के साथ-साथ अग्नि पंचक में मंगल से जुड़ी चीजों का प्रयोग कतई न करें. इस दौरान क्रोध से दूर रहें और वाणी को मधुर बनाएं.
वार अनुसार तय होते हैं पंचक के नाम? (Panchak Significance)
हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार पंचक जिस दिन से आरंभ होता है उस दिन के अनुसार ही इसका नाम रखा जाता है. रविवार के दिन शुरू होने वाले पंचक को रोग पंचक, सोमवार से प्रारंभ होने को राज पंचक कहलाता है. जब पंचक मंगलवार के दिन प्रारंभ होता है तो इसे अग्नि पंचक, शुक्रवार से प्रारंभ होने वाला पंचक चोर पंचक और शनिवार से प्रारंभ होने वाले पंचक को मृत्यु पंचक कहा जाता है. पंचक में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. लेकिन जब बुधवार और गुरूवार से पंचक प्रारंभ होता है तो पंचक के पांच कार्यों के अतिरिक्त शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष में करें इन 5 चीजों का दान, धन-समृद्धि का आशीर्वाद देंगे पितर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
[ad_2]
Source link