[ad_1]
Pakistani Pacer Shaheen Shah Afridi’s Marriage: पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी ने वर्ल्ड कप से पहले एक बार फिर शादी की है. इस बार भी हालांकि उन्होंने शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से ही शादी की है. शाहीन दूसरी बार शाहिद अफरीदी के दामाद बने हैं. दरअसल, इससे पहले शाहीन के निकाह में सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल हुए थे लेकिन इस बार ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया गया है.
शाहीन की शादी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आज़म से लेकर कई पूर्व खिलाड़ी शामिल रहे. सभी ने शाहीन को बधाई दी. बाबर आज़म ने शाहीन को गले लगाकर उनकी ज़िंदगी की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. एशिया कप 2023 के दौरान ही शाहीन की शादी की तारीख का ऐलान हो गया था कि 19 सितंबर को निकाह होगा और 21 सितंबर को वलीमा इस्लामाबाद में होगा.
इससे पहले फरवरी में हुई थी शादी
शाहीन ने इसी साल फरवरी में अंशा से शादी की थी. हालांकि वो इवेंट कुछ निजी रहा था, जिसमें सिर्फ परिवार को और कुछ करीबी सदस्य ही शामिल हुए थे. लेकिन इस बार बड़ी पार्टी हुई. इस तरह से शाहीन एक बार फिर शाहिद अफरीदी के दामाद बने.
Captain Babar Azam on Shaheen Shah Afridi’s Baraat..
This is so beautiful. pic.twitter.com/ZAZSTbO2pa
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) September 19, 2023
Hater’s crying in the Corner💯❤️.#BabarAzam𓃵 | #ShaheenShahAfridi pic.twitter.com/mYyr1HrXcs
— Ehtisham Siddique (@iMShami_) September 19, 2023
This>>>>>#ShaheenShahAfridi | #Shaheen pic.twitter.com/ouZhQfUJYH
— Rizwan Shykh (@Islamabadian0) September 20, 2023
बाबर आज़म से बहस की खबरों पर लगा विराम
एशिया कप से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद खबरें आई थीं कि शाहीन अफरीदी और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के बीच ड्रेसिंग रूम में कुछ बहस हुई थी, लेकिन जिस तरह से बाबर ने शाहीन की शादी में शिरकत की और बधाई दी, उसे देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी के गले लगते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान टीम को सुपर-4 में श्रीलंका से हारने के बाद बाहर होना पड़ा था.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link