[ad_1]
Babar Azam And Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के बीच बहस की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि एशिया कप में पाकिस्तान के बाहर होने के बाद कप्तान बाबर आज़म और तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी के बीच बहस हुई थी, जिसको खत्म करने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहमम्द रिज़वान को बीचबचाव करना पड़ा था. अब खुद शाहीन अफरीदी ने बड़ा हिंट देते हुए बता दिया कि दोनों के बीच सब ठीक है.
खबरों को तेज़ होता देख शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वो कप्तान बाबर आज़म के साथ बैठे हुए दिख रहे हैं. शाहीन ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए ‘फैमिली’ लिखा. तस्वीर में बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी हाथ में चाय का कप पकड़े हुए दिख रहे हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों बातचीत कर रहे हैं. दोनों के आगे चेस बोर्ड रखा हुआ है. शाहीन ने अपनी इस तस्वीर से साफ कर दिया कि उनको और बाबर आज़म को लेकर जो भी खबरें चल रही थीं, वो सिर्फ अफवाहें हैं.
family ❤️ pic.twitter.com/VjKAFOTIE5
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) September 19, 2023
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
शाहीन और बाबर की इस तस्वीर पर लोगों ने अलग-अलग रिएक्शन दिए. एक यूज़र ने लिखा, “आपने बाबर के साथ फोटो अपलोड करके सारे लोगों की बकवासियत खत्म कर दी. एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “काम ऐसा करो कि दोस्ती का प्रूफ देना पड़ा जाए… साथ देखकर अच्छा लगा.” एक और यूज़र ने सवाल करते हुए पूछा, “दोनों में झगड़े की बात झूठी थी?”
Apnay babar k sath pic upload karkay saray logo ki bakwasiyat khatam kardi
— 𝐊𝐚𝐦𝐫𝐚𝐧 𝐀𝐬𝐠𝐡𝐚𝐫 (@Karman_1s) September 19, 2023
Kaam aisa karo ki dosti ka proof dena pad jaye…good to see them together ❤️
— Hussain (@imhussy92) September 19, 2023
Dono me Jhagra hone ki baat jhuti thi??
— Md Husnain (@mdrj007) September 19, 2023
एशिया कप में खराब रहा था पाकिस्तान का प्रदर्शन
बता दें कि हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. सुपर-4 में पाकिस्तान ने 3 में से 2 मुकाबले गंवा दिए थे, जिसके कारण टीम ने प्वाइंट्स टेबल में चौथा यानी आखिरी नंबर पर रहेकर खत्म करना पड़ा था. इस दौरान पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 228 रनों से करारी शिकस्त झेली थी.
ये भी पढ़ें…
इस भारतीय बल्लेबाज़ ने किया इंग्लैंड का रुख, महज़ 21 की उम्र में ही इस इंग्लिश लीग में किया डेब्यू
[ad_2]
Source link