हेल्‍दी और शाइनी स्किन के लिए रात में लगाएं ये घरेलू पैक, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

[ad_1]

<p><strong>Beauty Hacks :</strong> कौन नहीं चाहता कि उसका चेहरा हेल्दी, ग्लोइंग और खिला-खिला सा लगे, लेकिन बिजी लाइफस्टाइल, प्रदूषण और अनहेल्दी डाइट ने हमारी स्किन और चेहरे की चमक को कम कर दिया है.दिनभर के धूल-मिट्टी, प्रदूषण और मेकअप से त्वचा प्रभावित होती है. इसलिए रात को सही तरीके से चेहरे की सफाई करके स्किन को डीप क्लींज करना और मॉइश्चराइज़ करना बेहद ज़रूरी होता है. <span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए रात में सोते समय हम महंगे प्रोडक्ट्स यूज करते हैं लेकिन इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारी रसोई में ऐसी कई चीजें पाई जाती है जो चेहरे की चमक बढ़ाने में मदद करता है.ये घरेलू नुस्खे न सिर्फ प्रभावी हैं बल्कि बिल्कुल सस्ते भी हैं. इसलिए अगर आप अपने चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखना चाहते हैं तो रात को इसकी सफाई पर विशेष ध्यान देकर आप यह घरेलू पैक लगा सकते है.&nbsp;</span></p>
<p><strong>टमाटर फेस पैक&nbsp;</strong></p>
<p>सामग्री:<br />1 पका हुआ टमाटर<br />1 चम्मच शहद<br />1/2 चम्मच नींबू का रस<br />विधि:<br />टमाटर को अच्छी तरह मैश कर लें.<br />इसमें शहद और नींबू का रस मिलाएं.<br />इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें.<br />गर्म पानी से चेहरा धो लें.</p>
<p>टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को डैमेज से बचाते हैं. शहद नमी प्रदान करता है और नींबू का रस स्किन को क्लींज करता है. यह फेस पैक स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.&nbsp;</p>
<p><strong>खीरे फेस पैक</strong></p>
<p>सामग्री:<br />1 खीरा<br />1 चम्मच दही<br />1 चम्मच शहद<br />विधि:<br />खीरे को अच्छी तरह धोकर छील लें. इसे ब्लेंडर में डालकर पेस्ट बना लें.<br />इस पेस्ट में दही और शहद मिलाएं.<br />इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएँ और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें.<br />उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.</p>
<p>खीरे में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को डैमेज से बचाते हैं. दही मॉइश्चराइज करता है और शहद स्किन को सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है. यह फेस पैक स्किन को डीप क्लींज करके ग्लो देता है.&nbsp;</p>
<p><strong>एलोवेरा और शहद फेस पैक</strong>&nbsp;</p>
<p>सामग्री:<br />2 चम्मच एलोवेरा जेल<br />1 चम्मच शहद<br /><br />विधि:<br />एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स कर लें.<br />इसमें शहद मिलाएं और पेस्ट बना लें.<br />इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.<br />15-20 मिनट तक छोड़ दें.<br />फिर ठंडे पानी से धो लें.&nbsp;</p>
<p>एलोवेरा में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को सूजन से बचाते हैं. शहद नरम और ग्लोइंग स्किन के लिए जाना जाता है. यह फेस पैक स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाता है.</p>
<p><em><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></em></p>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें</strong></div>
<div dir="auto"><strong><a title="अगर नए जूतों से पड़ गए हैं छाले तो,जानें तुरंत कैसे मिलेगा आराम" href="https://www.abplive.com/lifestyle/if-you-have-shoe-bite-due-to-new-shoes-then-follow-these-home-remedies-2489975/amp" target="_self">अगर नए जूतों से पड़ गए हैं छाले तो,जानें तुरंत कैसे मिलेगा आराम</a></strong></div>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *