वर्ल्ड कप 2023 के लिए आईसीसी ने जारी की मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट, देखें भारत से किसे मिली जगह

[ad_1]

ODI WC 2023 Match Officials: भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है. 5 अक्तूबर से इस मेगा इवेंट की शुरुआत अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगी. वहीं फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. पहली बार भारत अकेले पूरे वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. आईसीसी ने अब इस टूर्नामेंट के लिए 20 मैच ऑफिशियल्स के नामों का भी एलान कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से अभी सिर्फ लीग स्टेज के मुकाबलों के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों का एलान किया गया है. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए बाद में मैच रेफरी और अंपायर्स के नाम का एलान किया जाएगा. आईसीसी की तरफ से जारी किए गए 20 मैच ऑफिशियल्स में 16 अंपायर्स और 4 मैच रेफरी के नाम शामिल हैं. इसमें से 12 अंपायर्स आईसीसी एलीट पैनल से हैं जबकि 4 आईसीसी इमर्जिंग अंपायर्स पैनल का हिस्सा हैं.

यहां पर देखिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी की लिस्ट

एलीट पैनल अंपायर्स – क्रिस्टोफर गैफनी (न्यूजीलैंड), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), मरे इरास्मस (दक्षिण अफ्रीका), माइकल गॉफ (इंग्लैंड), नितिन मेनन (भारत), पॉल रीफेल (ऑस्ट्रेलिया), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड केटलब्रो (इंग्लैंड) , रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया), जोएल विल्सन (वेस्टइंडीज), अहसान रजा (पाकिस्तान), एड्रियन होल्डस्टॉक (दक्षिण अफ्रीका).

इमर्जिंग पैनल से अंपायर – शरफुद्दौला इब्ने शाहिद (बांग्लादेश), पॉल विल्सन (ऑस्ट्रेलिया), एलेक्स व्हार्फ (इंग्लैंड) और क्रिस ब्राउन (न्यूजीलैंड).

मैच रेफरी – जैफ क्रो (न्यूजीलैंड), एंडी पायक्राफ्ट (जिम्बाब्वे), रिची रिचर्ड्सन (वेस्टइंडीज), जवागल श्रीनाथ (भारत)

वनडे वर्ल्ड 2023 के पहले मुकाबले के मैच ऑफिशियल्स

आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए मैच ऑफिशियल्स के नामों का एलान करने के साथ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्तूबर को खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए मैच अधिकारियों के नामों का एलान कर दिया है. इस मैच में मैदानी अंपायर की भूमिका में नितिन मेनन और कुमार धर्मसेना निभायेंगे. वहीं पॉल विल्सन तीसरे अंपायर जबकि शरफुद्दौला चौथे अंपायर होंगे. एंडी पायक्राफ्ट इस मैच में रेफरी की भूमिका में होंगे.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले फैंस के लिए गुड न्यूज, जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *