जीवन में इन 4 चीजों पर पा लिया काबू, तो आखिरी समय तक सुखी रहेंगे आप

[ad_1]

Motivational Quotes, Inspirational success quotes: जीवन में सुख और दुख व्यक्ति के कर्मों पर निर्भर करते हैं. सफलता के साथ सुखी जीवन सबकी चाहत होती है लेकिन खुशियां स्थाई नहीं होती. जीवन में आगे बढ़ना है और समस्याओं से मुक्ति पानी है तो कुछ चीजों पर काबू पाएं. इससे न सिर्फ बड़ी से बड़ी परेशानियों का अंत होता है बल्कि दुख आपके आसपास भी नहीं भटकेगा.

संकट काल में भी मुसीबतों से पार पाने में मदद मिलेगी. आखिरी वक्त तक व्यक्ति समस्त सुख भोगेगा और परिवार भी संतुष्ट होगा.

अतीत में जीवन जीना, दूसरों से ज्यादा उम्मीद रखना

आवश्यक से अधिक सोचना और खुद को किसी से कम समझना

ये चारों दुख का कारण हैं, इन पर काबू पा लिया तो सुखी रहेंगे.

सत्य एक डेबिट कार्ड है- पहले कीमत चुकाएं और बाद में आनंद लें

झूठ एक क्रेडिट कार्ड है- पहले आनंद लें और बाद में कीमत चुकाएं

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते हैं

इससे तो अच्छा है हम प्यार से अपनी लड़ाई खत्म कर लें

अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने वाली पेन्सिल नहीं हो सकते हैं

तो एक अच्छा सा इरेजर बनिए जो उनका दुःख मिटा सके

अगर आप सही हो

तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो

बस सही बने रहो

गवाही खुद वक्त देग

जो व्यक्ति खुद के गुस्से को काबू कर लेता है.

वह दूसरों के गुस्से से भी बच जाता है. गुस्सा

काबू करने से बड़े से बड़ा विवाद खत्म हो जाता है.

दुख और परेशानियों का सामना करने के बाद

व्यक्ति अधिक विनम्र और ज्ञानी हो जाता है.

श्रद्ध से ज्ञान मिलता है. नम्रता से सम्मान मिलता है.

योग्यता से स्थान मिलता है. जब ये तीनों गुण एक

इंसान में हों तो उसे हर जगह सम्मान मिलता है.

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी 6 और 7 दोनों दिन मनाई जाएगी, जानें मथुरा में कब होगा बाल गोपाल का जन्मोत्सव

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *