[ad_1]
Jasprit Bumrah Latest: एशिया कप खेल रही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कोलंबो से मुंबई आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह अपने निजी कारणों से भारत वापस लौट गए हैं. हालांकि, अब तक ऑफिशियल तौर पर नहीं बताया गया है कि जसप्रीत बुमराह के अचानक कोलंबो से मुंबई लौटने के पीछे की वजह क्या है, लेकिन इस तेज गेंदबाज का वापस भारत लौटना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के अलावा फैंस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका
शनिवार को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. पाकिस्तान के खिलाफ जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने आए थे. हालांकि, जसप्रीत बुमराह को बारिश के कारण गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. भारतीय टीम सोमवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगी. वहीं, इसके बाद सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से खेले जाएंगे.
Jasprit Bumrah has left for Mumbai today from Colombo for personal reasons. Seen here in the same flight with @Gurnamcricket #AsiaCup2023
— Debasis Sen (@debasissen) September 3, 2023
आयरलैंड सीरीज से हुई थी वापसी…
पिछले दिनों जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से वापसी की थी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के कप्तान थे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान से दूर थे. इस वजह से वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं थे. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन अब फैंस को निराश करने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को काफी मजबूत माना जा रहा था, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया को खेलना होगा.
ये भी पढ़ें-
‘वर्ल्ड कप टीम में केएल राहुल की जगह ईशान किशन को मिलनी चाहिए जगह…’, गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान
[ad_2]
Source link