[ad_1]
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगातार दूसरे दिन सरकार को गुड न्यूज मिली है. पहली तिमाही में जीडीपी की शानदार ग्रोथ रेट के बाद जीएसटी से रेवेन्यू कलेक्शन में अगस्त महीने में भी तेजी जारी रही. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और आंकड़ा 1.59 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा.
हर महीने बढ़ रहा कलेक्शन
चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 जीएसटी के लिहाज से काफी बढ़िया गुजर रहा है. इस वित्त वर्ष की शुरुआत से हर महीने जीएसटी कलेक्शन में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वित्त वर्ष की शुरुआत ही रिकॉर्ड के साथ हुई थी, जब अप्रैल 2023 में 1.87 लाख करोड़ रुपये आए थे. यह अभी तक किसी एक महीने में जीएसटी से सरकार को हुई सबसे ज्यादा कमाई है. सालाना आधार पर अप्रैल 2023 में जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ा था.
टूट गया 5 महीने का ये सिलसिला
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1,59,069 करोड़ रुपये रहा है. यह आंकड़ा साल भर पहले यानी अगस्त 2022 की तुलना में भले ही 11 फीसदी ज्यादा है, लेकिन 5 महीने बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये से कम रहा है. मार्च 2023 से लगातार जीएसटी कलेक्शन हर महीने 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो रहा था.
इस तरह से हुआ अगस्त में कलेक्शन
अगस्त महीने के दौरान सरकार को सेंट्रल जीएसटी से 28,328 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी से 35,794 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी से 83,251 करोड़ रुपये मिले. इंटीग्रेटेड जीएसटी के आंकड़े में वस्तुओं के आयात से मिले 43,550 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. वहीं सरकार को सेस से 11,695 करोड़ रुपये मिले, जिसमें आयात के 1,016 करोड़ रुपये शामिल हैं.
ऐसी रही पहली तिमाही में इकोनॉमी
इससे एक दिन पहले सरकार ने जीडीपी के आधिकारिक आंकड़े को जारी किया था. एनएसओ के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी, जो दुनिया की किसी भी अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में ज्यादा है. इस तरह देखें तो सरकार को अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर लगातार दूसरे दिन दूसरी गुड न्यूज मिली है. पहले जीडीपी की ग्रोथ रेट शानदार रही और उसके बाद जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी का क्रम अगस्त में भी बरकरार रहा.
वित्त मंत्रालय ने दी ये जानकारी
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अगस्त महीने के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 3 फीसदी ज्यादा रहा, जबकि घरेलू ट्रांजेक्शंस से कमाई साल भर पहले की तुलना में 14 फीसदी ज्यादा रही.
इस दौरान सरकार ने इंटीग्रेटेड जीएसटी से सेंट्रल जीएसटी और स्टेट जीएसटी में क्रमश: 37,581 करोड़ रुपये और 31,408 करोड़ रुपये को सेटल किया. इस तरह अगस्त 2023 महीने के दौरान सरकार की कुल कमाई सेंट्रल जीएसटी से 65,909 करोड़ रुपये और स्टेट जीएसटी से 67,202 करोड़ रुपये रही.
ये भी पढ़ें: हरा-भरा रहा बाजार, 65400 अंक तक पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी हुआ 16430 अंक के पार
[ad_2]
Source link