[ad_1]
Indian Railway Board CEO: पहली बार रेलवे की ओर से किसी महिला को अध्यक्ष और सीईओ का पद पर नियुक्त किया गया है. 105 साल के इतिहास में जया वर्मा सिन्हा रेलवे के इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं. गुरुवार को इनके नाम की घोषणा की गई थी और आज यानी 1 सितंबर 2023 को जया वर्मा अपना पदभार ग्रहण करेंगी.
जया वर्मा ने रेलवे बोर्ड में एक सदस्य के तौर पर काम कर रही थीं. रेलवे बोर्ड में इनकी जिम्मेदारी संचालन और व्यवसाय विकास के रूप में थी. भारतीय रेलवे में जया वर्मा ने अपना 35 साल का समय दिया है. इसके बाद अब इन्हे रेलवे के अध्यक्ष और सीईओ का पद दिया गया है.
कौन हैं जया वर्मा
जया वर्मा की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है. वह मूल रूप से भारतीय रेलवे यातायात सेवा 1986 बैच की भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा से जुड़ी हैं. सिन्हा रेलवे बोर्ड की मौजूदा प्रमुख अनिल कुमार लोहाटी का स्थान लेंगी. रेलवे बोर्ड की पहली महिला सदस्य विजयलक्ष्मी विश्वनाथन थीं, लेकिन जया वर्मा पहली बोर्ड महिला अध्यक्ष और सीईओ बनाई गई हैं.
रेलवे के पास अपार बजट!
भारतीय रेलवे को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अभी तक के रेलवे के बजट का सबसे ज्यादा बजट आवंटित हुआ है. रेलवे को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट मिला है. ऐसे में जया वर्मा रेलवे बोर्ड का कार्यभार संभालेंगी.
बालासोर ट्रेन हादसे पर काफी रहीं एक्टिव
जया वर्मा ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में काफी एक्टिव रही हैं. उन्होंने पूर घटनाक्रम के दौरान अपनी खास नजर रखी थी. इसके अलावा पीएमओ में भी इस घटना को एक्सप्लेन करने और व्यवस्था को लेकर प्रजेंटेशन दिया था. इनके काम की खूब तारीफ हुई थी और अब सरकार ने इनकी नियुक्ति पर मोहर लगा दी है.
ये भी पढ़ें
[ad_2]
Source link