Asia Cup 2023: क्या वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव टी20 की तरह कामयाब होंगे? खुद दिया जवाब

[ad_1]

Suryakumar Yadav On ODI Format: सूर्यकुमार यादव का टी20 रिकार्ड शानदार रहा है. इस बल्लेबाज ने आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल टी20 मैचों में खासा प्रभावित किया है. आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव टॉप पर काबिज हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. सूर्यकुमार यादव के आलोचक कहते हैं कि इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट में अच्छा किया है, लेकिन वनडे फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढ़ालने में नाकाम रहे हैं. वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव ने वनडे फॉर्मेट पर क्या कहा?

बहरहाल, सूर्यकुमार यादव ने खुद वनडे फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन पर जवाब दिया है. स्टार स्पोर्टस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे भरोसा है कि मैं जल्द वनडे फॉर्मेट के मुताबिक खुद को ढ़ाल लूंगा. उन्होंने कहा कि मेरी लगाातार राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा औक विराट कोहली से बात हो रही है. इन दिग्गजों की मदद से जल्द ही वनडे के मुताबिक अपने खेल को बना लूंगा. वहीं, भारतीय फैंस को उम्मीद है कि आगामी एशिया कप में सूर्यकुमार यादव जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

ऐसा रहा है सूर्यकुमार यादव का करियर…

आंकड़े बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 53 टी20 मैचों में 1841 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव की एवरेज 46.2 और स्ट्राइक रेट 172.7 की रही है. साथ ही सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल टी20 मैचों में 3 शतक जड़ चुके हैं. जबकि 15 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 25 वनडे मैचों में 511 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की एवरेज 24.33 जबकि स्ट्राइक रेट 101.39 की रही है. वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव ने 2 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि सर्वाधिक स्कोर 64 रन है.

ये भी पढ़ें-

National Sports Day 2023 Wishes: शानदार कोट्स, विशेष इमेजेस, इस तरह दीजिए नेशनल स्पोर्ट्स डे की शुभकामनाएं

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा और सिल्वर मेडल विनर पाक एथलीट को कितने पैसे मिले? जानिए प्राइज मनी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *