[ad_1]
IRCTC Warning: क्या आप भारतीय रेल (Indian Railway) की ऑनलाइन टिकट बुकिंग कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप को डाउनलोड कर टिकट बुकिंग करने की तैयारी कर रहे हैं? क्या आपने टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी के फर्जी ऐप को तो डाउनलोड नहीं कर लिया है? इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने आम लोगों को इस फेक (Fake) और फर्जी ऐप से सावधान रहने को कहा है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बताया कि एक फ्रॉड अप्लीकेशन के जरिए आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट (IRCTC Rail Connect) नाम से फर्जी ऐप को सर्कुलेट कर आम लोगों को इसका इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है. आईआरसीटीसी ने आम लोगों को इस मैसेज से आगाह करते हुए इसके झांसे में ना आने की नसीहत दी है.
आईआरसीटीसी के मुताबिक इस संदिग्ध मोबाइल ऐप कैम्पेन में फ्रॉड करने वाले बड़े पैमाने पर फिशिंग लिंक (Phishing Links) भेज रहे हैं. इस लिंक के जरिए ये फ्रॉड, लोगों को फर्जी आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए दवाब डालते हैं. इनका मकसद लोगों को गलत गतिविधियों में फंसाना है.
आईआरसीटीसी ने इसे लेकर एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी करते हुए ऐप को फर्जी बताते हुए कहा है कि इसके इस्तेमाल से यूजर को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आईआरसीटीसी ने केवल गूगल प्ले या एप्पल ऐप स्टोर के जरिए ही रेल कनेक्ट ऐप डाउनलोड करने को कहा है.
इससे पहले भी आईआरसीटीसी ने कई मौकों पर एंड्रॉयड यूजर्स (Android Users) को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और आईओएस (ios) यूजर्स को एप्पल ऐप स्टोर ( Apple Play Store) से ही आईआरसीटीसी का रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की नसीहत दी है. साथ ही आईआरसीटीसी के वेबसाइट https://irctc.co.in पर दिए आधिकारिक नंबर के जरिए ही आईआरसीटीसी कस्टमर केयर से संपर्क करने को कहा है.
ये भी पढ़ें
EMI Calculator: खुदरा महंगाई दर में तेज उछाल का असर, महंगी ईएमआई से राहत की उम्मीद अब खत्म!
[ad_2]
Source link