[ad_1]
Tilak Varma & Surya Kumar Yadav Rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप हुई. बहरहाल, इस पारी के तिलक वर्मा की रैंकिंग्स में जबरदस्त उछाल आया है.
तिलक वर्मा की रैंकिंग्स में जबरदस्त उछाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में 37 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाने के बाद तिलक वर्मा ने आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में 12 पायदान की छलांग लगाई है. अब आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में तिलक वर्मा 46वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने महज 3 मुकाबले खेले हैं. वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी के बाद सूर्यकुमार यादव की नंबर-1 रैंकिंग्स मजबूत हुई है. सूर्यकुमार यादव के 907 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
मोहम्मद रिजवान दूसरे और बाबर आजम तीसरे नंबर पर काबिज
वहीं, आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव के बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. मोहम्मद रिजवान आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज के 811 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इस तरह मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच तकरीबन 100 रेटिंग प्वॉइंट्स का फासला है. जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर काबिज हैं. बाबर आजम के 756 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में सूर्यकुमार यादव महज एकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link