IND vs WI: दूसरे टी20 पर मंडराया बारिश का साया, जानिए मैच के दौरान कैसा रहेगा गुयाना का मौसम

[ad_1]

India vs West Indies 2nd T20 Weather Report Today: आज गुयाना में एक बार फिर टीम इंडिया वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. पांच मैचों की सीरीज दूसरा टी20 मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. जानिए क्या कहती है वेदर रिपोर्ट. 

दूसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन?

गौरतलब है कि गुयाना में इस समय बारिश का मौसम है. इस दौरे पर पहले भी बारिश विलेन बन चुकी है. रविवार यानी आज भी गुयाना में बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश होने के आसार बेहद कम हैं. 

हेड टू हेड आंकड़े

टी20 इंटरनेशनल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 26 बार भिड़ी हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं वेस्टइंडीज ने सिर्फ आठ मैच जीते हैं. इसके अलावा एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था. 

मैच प्रिडिक्शन 

भले ही वेस्टइंडीज के पास पावर हिटर हैं और मेज़बान टीम ने पहला टी20 जीता था, लेकिन टीम इंडिया के स्पिनर्स उनके लिए एक बार फिर कड़ी चुनौती पेश करेंगे. कुलदीप यादव, युजेंद्र चहल और अक्षर पटेल को खेलने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला है. हमारा मैच प्रिडिक्श मीटर कहता है कि इस मैच में भी कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन जीत टीम इंडिया की हो सकती है. 

बिना किसी बदलाव के उतर सकती हैं दोनों टीमें 

वेस्टइंडीज ने पहला टी20 जीता था. ऐसे में वो अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. वहीं पहले टी20 में हार झेलनी वाली टीम इंडिया दूसरे टी20 में भी सेम टीम के साथ उतर सकती है. एक बार फिर टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहेगी. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ और ओबेद मैकॉय.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *