[ad_1]
India vs West Indies 2nd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज मेजबान विंडीज टीम ने काफी शानदार तरीके से करते हुए पहले मुकाबले को 4 रनों से अपने नाम किया था. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा.
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में विंडीज टीम की तरफ से कप्तान रोवमन पॉवेल और निकोलस पूरन के बल्ले से 48 और 41 रनों की पारियां देखने को मिली थी. इसके दम पर टीम ने 20 ओवरों में 149 रनों का स्कोर बनाया था. वहीं जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.
अब गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में सभी की नजरें टिकी हुई हैं. यह इस स्टेडियम में खेला जाने वाला 12वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. वहीं भारतीय टीम दूसरी बार इस मैदान पर विंडीज टीम के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलना उतरेगी. इससे पहले साल 2019 में जब टीम इंडिया इस मैदान पर खेली थी तो उसमें उन्होंने 7 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया था.
पिच रिपोर्ट
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर रन बनाना आसान काम नहीं रहा है. अब तक खेले गए इस मैदान पर 11 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 123 रनों का देखने को मिला है. इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं तो वहीं सिर्फ 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है.
संभावित प्लेइंग 11
भारत – शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज – कायल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
दूसरे टी20 मुकाबले के लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल को लेकर बात की जाए तो यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इस मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और फैनकोड पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें…
Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ यह विस्फोटक बल्लेबाज
[ad_2]
Source link