[ad_1]
Tilak Varma In Debut Match: बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल के ज़रिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया. डेब्यू मैच में ही तिलक ने अपनी शानदार पारी से लोगों को दीवाना बना लिया. 20 साल के तिलक वर्मा ने लगातार 2 छक्के लगाकर अपने करियर के पहले अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए. तिलक ने इस बेखौफ बैटिंग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने वेस्टइंडीज़ के स्टार तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ की गेंदों पर छक्के लगाकर अपना खाता खोला. तिलक की ये ताबतोड़ पारी देख लोग सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प रिएक्शन देते हुए दिखाई दिए. तिलक ने मैच में 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली.
आईपीएल में मुंबई की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा ने हाल ही में खेले गए आईपीएल 16 में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी प्रदर्शन के चलते तिलक टी20 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया. आईपीएल 2023 मे तिलक ने मुंबई के लिए 11 पारियों में बल्लेबाज़ करते हुए 42.88 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला था.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टी20 में शानदार प्रदर्शन के बाद तिलक को सोशल मीडिय पर ‘फ्यूचर स्टार’ बताया. इसके अलावा कई लोगों ने तिलक वर्मा की 39 रनों की पारी की जमकर तारीफ की. यहां देखिए रिएक्शन…
Tilak Verma in T20 cricket since IPL 2023:
•84*(46), 22(18), 30(25), 37(17), 3(4), 2(3), 29*(21), 26*(10), 26(22), 43(14), 39(22) – On Debut for India.
What a player – The future is here! pic.twitter.com/Fh6z1FSCj9
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 3, 2023
Well played, Tilak Verma.
When he came to bat India was 28/2 and then he smashed 39 runs from 22 balls including 2 fours and 3 sixes against West Indies on debut match for India – Super Knock from Tilak ! pic.twitter.com/xAthpEwy2a
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) August 3, 2023
Only Player who looked like playing for India.. He was the only one going for the win..
Well played Tilak Verma 🙌🏻❤
#TilakVerma#IndianCricketTeam pic.twitter.com/ERLiCh7rc5
— Sir Anthoni (@imAnthoni_) August 3, 2023
– 2 wickets were gone early.
– Came to bat for the first time.
– Could have done statpadding like Kohli.
– But he chose violence with a six.
– Scored quickfire 39 in just 22 balls.MI Tilak Verma is here to rule ! 💙🙌 pic.twitter.com/IO3jPD6d2n
— 𝐇𝐲𝐝𝐫𝐨𝐠𝐞𝐧⁶⁹ (@ImHydro45) August 3, 2023
Surya Kumar Yadav
Ishan Kishan
Tilak Verma
All 3 hit a six to get off the mark in T20I. Looks like it’s the tradition of MI players 💙😄#CricketTwitter #WIvIND pic.twitter.com/sB3RQfgYgr
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) August 3, 2023
मैच हारी इंडिया
गौरतलब है कि भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशन मुकाबला 4 रनों से गंवाना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हिए मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका. स्टार बल्लेबाज़ इशान किशन ने 6, शुभमन गिल ने 3, सूर्या ने 21, सैमसन ने 12 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19 रन बनाए.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link