भारतीय स्मार्टफोन मार्केट ने लगाया गोता, सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटा, एप्पल की मौज

[ad_1]

भारत स्मार्टफोन (smartphone) का एक बड़ा मार्केट है. लेकिन सालाना आधार पर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में साल 2023 में गिरावट दर्ज की गई है. इंडस्ट्री की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के स्मार्टफोन बाजार (smartphone market india) ने साल 2023 की पहली छमाही में साल-दर-साल 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6.4 करोड़ यूनिट की बिक्री की. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के मुताबिक, दूसरी तिमाही (क्यू2) में बाजार पिछली तिमाही की तुलना में 10 फीसदी बढ़ा, लेकिन 3.4 करोड़ यूनिट के साथ सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट आई.

Apple की ग्रोथ रेट जोरदार

खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि विक्रेताओं और चैनलों ने साल की दूसरी छमाही में त्योहारी सीजन की शुरुआत से पहले डिस्काउंट, स्पेशल स्कीम और कीमतों में ऑफ की पेशकश कर इन्वेंट्री को क्लियर करने पर ध्यान केंद्रित किया. भारतीय स्मार्टफोन मार्कट (smartphone market india) में एप्प्ल की ग्रोथ रेट अच्छी रही. $929 के उच्चतम औसत बिक्री मूल्य (एएसपी) के साथ एप्पल ने सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी दर्ज की.

प्रीमियम सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

दूसरे ब्रांड की अगर बात की जाए तो वनप्लस (One Plus) ने भी 61 प्रतिशत की अच्छी ग्रोथ दर्ज की, हालांकि इसका एएसपी सालाना आधार पर 14 प्रतिशत गिरकर 346 डॉलर हो गया. प्रीमियम सेगमेंट ($600+) में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई, जो सालाना आधार पर 75 प्रतिशत बढ़कर 9 प्रतिशत हिस्सेदारी पर पहुंच गया. आईडीसी इंडिया के रिसर्च मैनेजर (क्लाइंट डिवाइसेज) उपासना जोशी ने कहा कि कस्टमर आसान और सस्ती दरों पर फाइनेंस के ऑप्शन के चलते प्रीमियम ऑफर्स का चुनाव कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह ग्रोथ इस साल भी जारी रहेगी.

ये हैंडसेट सबसे ज्यादा शिप किए गए

लगभग 1.7 करोड़ 5जी स्मार्टफोन दूसरी तिमाही में $366 के एएसपी के साथ भेजे गए, जो साल-दर-साल 3 प्रतिशत कम है. सैमसंग, विवो और वनप्लस 54 प्रतिशत की कुल हिस्सेदारी के साथ 5जी सेगमेंट में आगे थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple का iPhone 13 और OnePlus का Nord CE3 Lite दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा शिप किए गए 5G मॉडल थे.

यह भी पढ़ें

अमेजन-फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग धमाल, प्राइम मेंबर आज से कर सकते हैं खरीदारी, ऑफर-डील्स जबरदस्त

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *