Gold Silver Rate: सोना और चांदी आज तेजी के दायरे में, बढ़त के बाद क्या हैं रेट्स-चेक करें

[ad_1]

Gold Silver Rate: सोने और चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आज आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. सोने और चांदी के दाम में कल बड़ी गिरावट से रिटेल निवेशकों के पास खरीदारी के लिए अच्छा मौका बना था पर आज ये अवसर मिलता नहीं दिख रहा है. देश के कमोडिटी बाजार में सोना जहां तेजी के साथ कारोबार कर रहा है वहीं चांदी भी उछाल के साथ ट्रेड करती दिख रही है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कैसे हैं सोने के दाम

सोने के दाम देखें तो आज सोना 139 रुपये या 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 59527 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था. सोने के दाम नीचे में 59388 रुपये तक गए थे. इसके अलावा सोने के दाम आज ऊपर में 59480 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा चुके हैं. कल सोने में कारोबार 59580 रुपये पर बंद हुआ था. सोने के ये दाम इसके अक्टूबर 2023 वायदा के लिए हैं.

एमसीएक्स पर कैसे हैं चांदी के दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम आज करीब 300 रुपये की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. चांदी के दाम आज 272 रुपये या 0.37 फीसदी की उछाल के साथ 74215 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे हैं. चांदी में आज नीचे की तरफ 74099 रुपये और ऊपर की तरफ 74299 रुपये प्रति किलो तक के रेट देखे गए थे. इसके अलावा कल चांदी में कारोबार 73943 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. चांदी के ये दाम इसके सितंबर वायदा के लिए हैं.

ग्लोबल बाजार में सोना और चांदी के कैसे हैं दाम

ग्लोबल बाजार में भी सोना और चांदी आज उछाल पर ही बने हुए हैं. कॉमैक्स पर सोना आज 1,984.15 डॉलर प्रति औंस पर है और इसमें 5.35 डॉलर प्रति औंस या 0.27 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. सोने के ये दाम इसके दिसंबर वायदा के लिए हैं.

सिल्वर के कैसे हैं रेट्स

चांदी में भी ग्लोबल बाजार में उछाल देखा जा रहा है और ये आधा फीसदी की उछाल के साथ बनी हुई है. कॉमैक्स पर सिल्वर आज 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 24.448 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है.

ये भी पढ़ें

Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटकर खुला, निफ्टी 19655 पर ओपन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *