भारत के पास सीरीज जीतने का आखिरी मौका, रोहित-विराट के खेलने पर सवाल कायम

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. पहले मैच में भारत को छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद मुश्किल का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में वेस्टइंडीज में बेहद आसानी से भारत को हरा दिया और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया. अब भारत के सामने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को मात देकर सीरीज नाम करने का आखिरी मौका है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम भारत को हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल नहीं कर पाने का दर्द भुलाने की कोशिश करेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">भारतीय फैंस के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या आखिरी वनडे में भी मैनेजमेंट का प्लेइंग इलेवन के साथ प्रयोग करने का दौर जारी रहेगा? इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में भी टीम इंडिया की तरफ से बैटिंग ऑर्डर से लेकर प्लेइंग 11 में बड़े प्रयोग किए गए हैं. दूसरे वनडे में तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली प्लेइंग 11 का हिस्सा तक नहीं बने.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि विराट कोहली के खेलने पर सवाल कायम है. विराट कोहली को एशिया कप से पहले आराम देने का सिलसिला जारी रह सकता है. सूर्यकुमार यादव को वनडे में अपने आप को साबित करने का आखिरी मौका दिया जा सकता है. संजू सैमसन को भी टीम मैनेजमेंट की ओर से एक और मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">तीसरे वनडे मैच में बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. उमरान मलिक के स्थान पर जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है. उनादकट को इस सीरीज के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव को आराम देकर युजवेंद्र चहल को आजमाया जा सकता है. हालांकि अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंडर तीसरे वनडे में भी खेलते हुए नज़र आएंगे.</p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *