[ad_1]
Dwayne Bravo welcomes Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया ने इस सीरीज के पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया था. वहीं वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए उसे 6 विकेट से जीत सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. अब दोनों टीमों के बीच इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले बारबाडोस में खेलने के बाद जब टीम इंडिया त्रिनिदाद पहुंची तो वहां पर उनका स्वागत करने के लिए खुद वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो मौजूद थे. टीम इंडिया जब होटल पहुंची तो उस समय वहां पर उनकी मुलाकात ड्वेन ब्रावो से हुई. इस दौरान सभी ने उनके हाथ मिलाया. ब्रावो के साथ उनका बेटा भी वहां पर था. बीसीसीआई ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जब आप त्रिनिदाद पहुंचते हैं….
When in Trinidad 🇹🇹… 🤝#TeamIndia | #WIvIND | @DJBravo47 pic.twitter.com/dBublUKGGz
— BCCI (@BCCI) August 1, 2023
39 साल के ड्वेन ब्रावो हाल में ही अमेरिका में खेली गई मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के पहले सीजन में खेलते हुए दिखाई दिए थे. वहीं आईपीएल में भी ब्रावो की गिनती महान खिलाड़ियों में की जाती है. हालांकि अब आईपीएल में ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बतौर बॉलिंग कोच की भूमिका में दिखाई देते हैं.
आखिरी वनडे में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर टिकी सभी की नजरें
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों में भारतीय टीम से सिर्फ इशान किशन को छोड़कर अन्य कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हो सका है. दूसरे मैच में 90 के स्कोर तक एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली टीम इंडिया 181 के स्कोर पर सिमट जाती है. ऐसे में अब तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link