शुभमन गिल की वजह से आउट हो गए ऋषभ पंत, वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला

[ad_1]

Duleep Trophy 2024 India A vs India B: दिलीप ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बैंगलोर में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी खेल रहे हैं. इंडिया बी टीम की शुरुआत खराब रही. टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. उसने 94 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए. इस दौरान शुभमन गिल की वजह से पंत की शुरुआत खराब हो गई. वे महज 7 रन बनाकर आउट हो गए.

दरअसल यशस्वी और पंत इंडिया बी के लिए खेल रहे हैं. अभिमन्यु ईश्वरन इस टीम के कप्तान हैं. वहीं शुभमन गिल इंडिया ए के कप्तान हैं. इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान इंडिया बी के लिए यशस्वी ओपनिंग करने आए. लेकिन वे महज 30 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद पंत नंबर 5 पर बैटिंग करने पहुंचे. लेकिन वे भी कुछ खास नहीं कर पाए. पंत 10 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए.

इंडिया बी की पारी के दौरान 36वां ओवर आकाश दीप कर रहे थे. ऋषभ पंत ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर शॉट खेला. गेंद थोड़ी ही दूरी तक पहुंची, यह देख गिल ने गेंद की ओर दौड़ लगा दी और उन्होंने मुश्किल कैच पकड़ लिया. शुभमन गिल का यह कैच काफी अच्छा था. उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ भी हो रही है. इस तरह गिल की वजह से पंत की शुरुआत खराब हो गई.

यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja BJP: रवींद्र जडेजा की राजनीति में एंट्री, BJP की सदस्यता वाली तस्वीर वायरल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *