‘RCB को बेच दो…’, टीम के घटिया प्रदर्शन से दिग्गज परेशान, BCCI से की अनोखी मांग

[ad_1]

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में RCB की टीम एक नए नाम, नई जर्सी और नई उम्मीदों के साथ टूर्नामेंट में उतरी थी. इन सभी बदलावों के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की किस्मत है कि चमकने को तैयार नहीं है. RCB अभी पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है, जिससे भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति का गुस्सा चरम पर जा पहुंचा है. 4 बार डबल्स कम्पटीशन में ग्रैंड स्लैम चैंपियन रह चुके भूपति ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर बेंगलुरु के प्रदर्शन को लेकर खूब नाराजगी जताई है.

महेश भूपति ने X पर लिखा, “इस खेल, आईपीएल, फैंस और यहां तक कि खिलाड़ियों की खातिर, मुझे लगता है कि RCB को नया मालिक देने के लिए बीसीसीआई को इस फ्रैंचाइज़ी की बिक्री कर देनी चाहिए. टीम को एक नए मालिक की जरूरत है, जो RCB को एक बेहतर फ्रैंचाइज़ी बना पाएगा.” आईपीएल 2024 में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं, वहीं पिछले 2 मैचों में फाफ डु प्लेसिस ने भी अच्छी लय के संकेत दिए हैं. मगर टीम के अन्य खिलाड़ी, फिर चाहे वो बल्लेबाज हों या गेंदबाज, सभी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. ऐसे में महेश भूपति का RCB फ्रैंचाइज़ी पर गुस्सा जताना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है.

कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB?

आईपीएल 2024 में RCB ने अभी तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम केवल 1 जीत दर्ज कर पाई है. पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान से प्लेऑफ में पहुंचने की डगर बेंगलुरु के लिए बहुत कठिन नजर आ रही है. मगर RCB को अगर अब भी प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें अपने बाकी बचे 7 मैचों में से कम से कम 6 मुकाबले जीतने होंगे. अभी तक जिस तरह टीम खेली है, उससे उम्मीद बहुत कम नजर आ रही हैं कि RCB ऐसी कठिन परिस्थितियों में प्लेऑफ में पहुंच पाएगी.

यह भी पढ़ें:

KKR VS RR: आज कोलकाता और राजस्थान में भिड़ंत, ईडन में होगा मुकाबला; जानिए कौन मारेगा बाजी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *