[ad_1]
Momos Helper Salary: कॉलेज से निकलने वाले सभी छात्रों को अच्छी कंपनी में बढ़िया सैलरी की तलाश रहती है, लेकिन कई बार छात्रों की आशाओं को तब झटका लगता है जब उन्हें महंगे कॉलेज से पढ़ने के बाद भी बेहद कम पैकेज पर नौकरी करनी पड़ती है. हर साल देश में करोड़ों छात्र इस परेशानी से गुजरते हैं, लेकिन सोशल मीडिया एक्स पर एक नौकरी के विज्ञापन ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. एक मोमोज की दुकान में हेल्पर की जरूरत है जिसके लिए दुकानदार 25,000 रुपये प्रति माह की सैलरी ऑफर कर रहा है. खास बात ये है कि मोमोज की दुकान में ऑफर की जाने वाली सैलरी कई आईटी कंपनियों द्वारा फ्रेशर्स को दिए जाने वाले वेतन से ज्यादा है.
एक्स यूजर ने शेयर की फोटो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की एक यूजर अमृता सिंह नाम के एक यूजर ने इस मोमोज की दुकान के लिए हेल्पर के लिए खाली पद के लगे ऐड को शेयर किया है. इस ऐड में दुकान की लोकेशन के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं, लेकिन विज्ञापन में साफ-साफ लिखा है कि एक हेल्पर और कारीगर की जरूरत है. इसके लिए 25,000 रुपये वेतन दिया जाएगा.
Damn this local momo shop is offering a better package than the average college in India these days pic.twitter.com/ectNX0mc18
— Amrita Singh (@puttuboy25) April 8, 2024
IT से ज्यादा ऑफर कर रहे सैलरी
अमृता सिंह द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. अमृता सिंह ने लिखा की इस मोमोज की दुकान आम कॉलेज की एवरेज सैलरी से ज्यादा है. इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि जहां कॉलेज से लाखों की डिग्री हासिल करने के बाद भी फेशर्स को 20 हजार रुपये की नौकरी के लिए परेशान होना पड़ता है, वहीं यह मोमोज शॉप पर 25,000 रुपये की सैलरी मिल रही है.
लोगों ने मोमोज की दुकान में हेल्पर की सैलरी की तुलना टीसीएस से करते हुए कहा कि इस मोमोज की दुकान पर हेल्पर को टीसीएस से ज्यादा सैलरी मिल रही है. कई लोगों ने कहा कि स्विगी, जोमैटो जैसे प्लेटफॉर्म अपने राइडर्स को 25 से 30 हजार रुपये प्रति माह की सैलरी ऑफर करते हैं. वहीं प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स को केवल 20 से 22 हजार रुपये की सैलरी मिलती है.
ये भी पढ़ें-
Anant Ambani Birthday: 29 साल के हुए अनंत अंबानी, जानिए उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से
[ad_2]
Source link