ऐसी हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें सबकुछ

[ad_1]

IPL 2024 KKR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आज (8 अप्रैल, सोमवार) एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2024 के 22वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस मैच के ज़रिए चेन्नई की टीम जीत की संख्या में इज़ाफा करना चाहेगी, जबकि केकेआर अपना विजयी रथ जारी रखना चाहेगी. केकेआर ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीनों में जीत दर्ज की है.

चेन्नई इस सीज़न 4 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 2 में जीत मिली और 2 गंवाए. ऐसे में दोनों ही टीमें आज जीत अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. मुकाबले के लिए दोनों टीम एक दम परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुनना पसंद करेंगी. तो आइए जानते हैं इस मैच के लिए चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, मैच प्रिडिक्शन और चेपॉक के नाम से मशहूर एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या हो सकती है. 

पिच रिपोर्ट 

यूं तो चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम स्पिनर्स को मदद करने के लिए जाना जाता है. लेकिन, इस सीज़न यहां की पिच का अलग ही रूप देखने को मिला है. अब यहां खेले जा चुके दोनों मैचों में तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिली है, जबकि स्पिनर्स संघर्ष करते दिखे हैं 

टी20 क्रिकेट के लिहाज से यहां पिच संतुलित रहती है, लेकिन पिछले दोनों ही मैचों में बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला है. चेन्नई ने दोनों मुकाबलों में यहां बड़ा टोटल बनाया. बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई ने आसानी से 173 रनों का पीछा किया था. इसके बाद गुजरात के खिलाफ सीएसके ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बोर्ड पर लगाए थे. 

मैच प्रिडिक्शन

इस सीज़न कोलकाता की टीम बेहद ही शानदार लय में दिख रही है. टीम ने तीनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. पहले मैच में केकेआर ने हैदराबाद को, दूसरे में बेंगलुरु और तीसरे में दिल्ली को शिकस्त दी थी. दूसरी तरफ चेन्नई दो मैच गंवा चुकी है. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि आज के मुकाबले में भी केकेआर हावी दिख सकती है. 

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी/मिचेल सेंटनर, एमएस धोनी (विकेटकीपर),  दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

इम्पैक्ट प्लेयर- मुकेश चौधरी 

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024 Points Table: लखनऊ ने पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग, जानें किस नंबर पर है आपकी फेवरेट टीम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *